'मुझ पर हमला हुआ तो पूरा देश हिला दूंगी,' SIR से भड़कीं सीएम ममता बनर्जी की खुली धमकी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक विवादित बयान दे डाला. उन्होंने सीधे चेतावनी दी है कि अगर उन पर हमला हुआ तो वह पूरा भारत ही हिला देंगी.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक विवादित बयान दे डाला. उन्होंने सीधे चेतावनी दी है कि अगर उन पर हमला हुआ तो वह पूरा भारत ही हिला देंगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Mamata Banerjee


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को एक विवादित बयान दे डाला. उन्होंने सीधे चेतावनी दी है कि अगर उन पर हमला हुआ तो वह पूरा भारत ही हिला देंगी. दरअसल ममता बनर्जी एसआईआर को लेकर नाराज हैं. वह लगातार इसका विरोध कर रही हैं. ममता बनर्जी का तर्क है कि इसके जरिए चुनाव आयोग वोट काट रहा है. उनका यह बयान इसी  वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर बढ़ते विवाद के बीच आया है.

Advertisment

हेलीकॉप्टर न उड़ने को बताया साज़िश

वहीं मंगलवार को अचानक धमकी देने के पीछे वजह थी उनका हेलीकॉप्टर न उड़ना. ममता बनर्जी ने मंच से बताया कि वे सुबह हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाली थीं, लेकिन अचानक सूचना मिली कि हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भरेगा. उन्होंने इसे सुनियोजित योजना करार देते हुए कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले ही बाधाएं खड़ी की जा रही हैं.  उन्होंने कहा, 'अच्छा हुआ कि मैं पैदल ही लोगों से मिलते हुए यहां तक आ गई। अब मैं जानती हूं कि किस तरह मुझे निशाना बनाया जा रहा है.'

अगर हमला हुआ, तो भारत हिल जाएगा

एसआईआर को राजनीतिक हथियार बताकर ममता ने दावा किया कि उन्हें जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र पर भी आरोप लगाए. ममता बनर्जी ने कहा, 'आप मुझे छू भी नहीं पाएंगे. हम आपका पूरा खेल जानते हैं. लेकिन बंगाल को आप कभी नहीं जीत सकेंगे.'

ममता की ललकार

ममता बनर्जी ने यह संबोधन मतुआ बहुल क्षेत्रों में किया, जिसे बीजेपी का मजबूत किला माना जाता है वहां हुंकार भरी. ममता ने  कहा कि एसआईआर असल में “पीछे के दरवाजे से एनआरसी लागू करने की साजिश” है. उन्होंने BSF पर भी सवाल उठाए और पूछा कि यदि बंगाल में घुसपैठिए आ रहे हैं तो वे अंदर कैसे आए? किसने उन्हें सीमा पार करने दी?. 

चुनाव आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

इधर, बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी को एक पत्र भेजकर एसआईआर समेत कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा है. साथ ही टीएमसी प्रतिनिधिमंडल को 28 नवंबर को सुबह 11 बजे बैठक के लिए बुलाया गया है. टीएमसी का आरोप है कि एसआईआर का इस्तेमाल विपक्ष को दबाव में लेने और आगामी चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है.

West Bengal Mamata Banerjee
Advertisment