logo-image

...तो क्या पाकिस्तान में लगाएंगे 'जय श्रीराम' के नारे, ममता बनर्जी पर बरसे अमित शाह

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर हुंकार भरी है. बंगाल के कूचबिहार में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी को विफल मुख्यमंत्री बताया है.

Updated on: 11 Feb 2021, 02:10 PM

highlights

  • पश्चिम बंगाल के दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह
  • कूचबिहार में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी
  • रैली में ममता बनर्जी पर जमकर बरसे शाह

कूचबिहार:

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर हुंकार भरी है. बंगाल के कूचबिहार में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने ममता बनर्जी को विफल मुख्यमंत्री बताया है. उन्होंने कहा कि हम राज्य में सरकार में आने के बाद 5 साल में सोनार बांग्ला बनाकर देंगे. सोनार बांग्ला बनाने, बंगाल के हालात बदलने और बुआ-भतीजे के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए राज्य में परिवर्तन यात्रा चलाई जा रही है. शाह ने कहा कि टीएमसी और कम्युनिस्टी पार्टी ने बंगाल के विकास के लिए कुछ नहीं किया है. मोदी सरकार के सूत्र 'सबका साथ-सबका विकास' को मान कर बीजेपी चलती है. पूरा भारत मोदी जी नेतृत्व में बीजेपी के साथ जुड़ा है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के प्लेन को नहीं मिली इजाजत, कमर्शल फ्लाइट से जाएंगे देहरादून 

ममता बनर्जी पर सीधा हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, 'ममता दीदी को बड़ा भरोसा है कि जनता की जरूरत नहीं है चुनाव जीतने के लिए जनता की जरूरत नहीं है, उनके पास गुंडे हैं. ममता दीदी मानती हैं कि उनके गुंडे राज्य में उन्हें चुनाव जिता देंगे. लेकिन कहने आया हूं कि इस बार बंगाल का चुनाव ऐतिहासिक होने जा रहा है. आपके दंगा प्रमुख गुंडों के सामने बीजेपी का बूथ प्रमुख और कार्यकर्ता लड़ाई लड़ने वाला है. ये लड़ाई आप नहीं जीत सकती हैं, क्योंकि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है कि इस बार परिवर्तन करके ही रहेंगे.'

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'मोदी जी ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की थी. किसानों के खाते में 6-6 हजार रुपये भेजे गए थे. लेकिन बंगाल के लोगों के खाते में पैसे नहीं पहुंच पाए, क्योंकि ममता दीदी ने किसानों की सूची नहीं भेजी थी. बंगाल में बीजेपी सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट में किसानों के खातों में 18-18 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. लेकिन बंगाल की जनता ममता दीदी को सिर्फ और सिर्फ घुसपैठ के मुद्दे पर ही हटाने वाली है.'

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

इस दौरान 'जय श्रीराम' के नारे के मुद्दे पर अमित शाह ने ममता बनर्जी पर प्रहार किया. उन्होंने कहा, 'बंगाल के अंदर माहौल ऐसा कर दिया कि जैसे बंगाल के अंदर जय श्रीराम बोलना गुनाह है. ममता दीदी अगर बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोला जाएगा तो क्या पाकिस्तान में जय श्रीराम बोला जाएगा.' इस दौरान अमित शाह ने रैली में जयश्रीराम के नारे लगवाए. शाह ने कहा, 'ममता दीदी को 'जय श्रीराम' बोलने से अपना अपमान लगता है. क्यों ममता दीदी आपको क्यों यह अपमान लगता है. दुनियाभर में करोड़ों लोग श्रीराम को याद करके गौरव महसूस करते हैं. मगर आपको तकलीफ होती है, क्योंकि आपको तुष्टिकरण करके एक वर्ग विशेष के वोट चाहिए. मैं आपको वादा कराता हूं कि चुनाव समाप्त समाप्त होते हुए ममता दीदी भी 'जय श्रीराम' बोलने लग जाएंगी.'

उन्होंने कहा, 'पूरे उत्तर बंगाल के अंदर भीषण गरीबी देखी. मोदी जी ने गरीब के लिए बीमार होने पर 5 लाख तक का खर्चा उठाने की  योजना बनाई है. मगर बंगाल में इसका भी लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है, क्योंकि ममता दीदी को यह योजना पसंद नहीं आती है. उन्हें डर है कि अगर आपके घर में 5 लाख रुपये आया तो मोदी जी लोकप्रिय हो जाएंगे.' अमित शाह ने कहा कि बंगाल में एक बार सरकार बना दो, मैं गारंटी देता हूं कि एक हफ्ते के अंदर आयुष्मान भारत योजना बंगाल के हर गरीब को मिलने लग जाएगी. ममता दीदी अब आप गरीबों को उनकी सेवा करने से नहीं रोक सकती हैं. शाह ने कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाओं को आप और आपका भतीजा रोककर बैठे हैं. लेकिन मई के बाद आप रोक नहीं पाओगी. क्योंकि आप मुख्यमंत्री रहोगी ही नहीं.

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान से आए कबूतर को BSF जवानों ने पकड़ा, पैरों में लगे हैं टैग

अमित शाह ने कहा, 'मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन ममता सरकार भतीजे के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.' उन्होंने कहा, 'ममता बनर्जी का पूरा ध्यान अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने की ओर है. अगर दिलीप घोष ने लड़ाई न लड़ी होती तो ममता अपने भतीजे को अगला मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर चुकी होतीं. लेकिन अब डर गई हैं, वो घोषणा नहीं करेंगी. मां, माटी और मानुष का नारा लेकर आईं ममता बनर्जी अब इसकी जगह टोलबाजी, तुष्टिकरण और कारखानों को ताले लगाने का काम कर रही हैं. ममता दीदी का फेल प्रशासन रहा है. ममता दीदी विफल मुख्यमंत्री हैं. अब समय बदलाव का आ गया है.'