logo-image

सीएम योगी का पश्चिम बंगाल दौरा रद्द, ममता बनर्जी ने नहीं दी हेलीकॉप्टर लैंडिंग की इजाजत

लेकिन ममता सरकार की तरफ से हेलीकॉप्टर लैंडिंग की परमिशन न मिलने पर यूपी सीएम का यह दौरा रद्द कर दिया गया है.

Updated on: 03 Feb 2019, 01:03 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi adityanath) का आज पश्चिम बंगाल का दौरा था. लेकिन ममता सरकार की तरफ से हेलीकॉप्टर लैंडिंग(Helicopter landing) की परमिशन न मिलने पर यूपी सीएम का यह दौरा रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उनकों परमिशन नहीं दी गई. परमिशन नहीं मिलने के कारण सीएम योगी अपने सरकारी आवास 5 कालीदास मार्ग पर वापस लौट आए हैं. फिलहाल सीएम योगी का दौरा रद्द होने के बाद यूपी में सियासत तेज हो गई.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का योगी आदित्यनाथ पर तंज, कहा- हमारे CM बाबा लैपटॉप जानते नहीं तो मिलेगा कैसे

बता दें कि उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में सीएम योगी को दो जनसभाओं को संबोधित करने जाना था. वहीं योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर को उतरने की अनुमति अब तक न मिलने के विरोध में भाजपाइयों ने दक्षिण दिनाजपुर की डीएम के घर के सामने धरना शुरू किया है.

वहीं पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता मुकुल रॉय का कहना है कि अंततः, बालूरघाट में भाजपा को अनुमति मिल जाएगी. बालुरघाट में एक नियमित हवाई अड्डा है. उस नियमित हेलीपैड पर लैंड हेलीकॉप्टर को अनुमति देने में हर्ज क्या है? इसलिए, यह पश्चिम बंगाल सरकार का बिल्कुल अलोकतांत्रिक रवैया है.