/newsnation/media/post_attachments/images/2022/01/13/trainhadsaa-81.jpg)
Train Accident( Photo Credit : ANI)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के जलपाईगुड़ी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन ( Guwahati-Bikaner Express ) पटरी से उतर गई है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर मिली है. घायलों को बचाने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ट्रेन ( Guwahati-Bikaner Express 15633 (up) derailed ) बिहार की राजधानी पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी. तभी मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है. इस हादसे में 5 लोगों की मौत होने की खबर आ रही है.
Guwahati-Bikaner Express derailed near Domohani (West Bengal), this evening. No report of any casualties. Details awaited. pic.twitter.com/7q02rbW7T1
— ANI (@ANI) January 13, 2022
ताजा जानकारी के अनुसार ट्रेन की के डिब्बों में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किया जा रहा है. हालांकि अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. वहीं एक यात्री की मानें तो ट्रेन में अचानक झटका लगा और डिब्बे पलट गए.
Source : News Nation Bureau