राज्यपाल धनखड़ का ममता बनर्जी पर हमला, CAA संविधान का हिस्सा, CM इससे अलग नहीं, लागू करना ही होगा

राज्यपाल धनखड़ ने कहा कि मैं विशेष रूप से मालदा और मुर्शिदाबाद के हालात को लेकर चिंतित हूं, जहां भय का माहौल बना हुआ है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Jagdeep Dhankhad

राज्यपाल जगदीप धनखड़( Photo Credit : ANI)

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी भी भारतीय नागरिक के हित को प्रभावित नहीं करता है. उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से मालदा और मुर्शिदाबाद के हालात को लेकर चिंतित हूं. जहां भय का माहौल बना हुआ है. मैंने वरिष्ठ नौकरशाह और DGP को निर्देश दिया है कि मैं खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करना चाहता हूँ. राज्यपाल ने कहा कि एक निर्वाचित सरकार पूरी तरह से जमीनी कानून से बंधी है. मुख्यमंत्री ने संविधान के अनुसार कार्य करने की शपथ ली है और नागरिकता संशोधन कानून संविधान का हिस्सा है. इसलिए राज्य सरकार इससे अलग नहीं है. मुख्यमंत्री को संविधान के अधीन बने कानून को पालन करना ही होगा. क्योंकि मुख्यमंत्री संविधान से परे नहीं हैं. 

Advertisment

वहीं इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय पंजीकरण नागरिक (NRC) को लेकर बुधवार को ममता बनर्जी ने एकबार फिर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. उन्होंने अमित शाह से कहा कि आप देश के गृहमंत्री हैं, ना कि बीजेपी नेता. उन्होंने अमित शाह से गुजारिश की है कि कृप्या देश में शांति बनाए रखें. अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि आपने सबका साथ, सबका विकास तो नहीं किया, लेकिन सबका सर्वनाश कर दिया. CAA और NRC को वापस लें. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि हम देखते हैं कि आप कैसे यहां CAA और NRC लागू करते हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: नोएडा में पाया गया 12 फीट लंबा और 25 किलो वजनी भयानक अजगर

उन्होंने कहा कि आप कितना भी जोर लगा लो, लेकिन पश्चिम बंगाल में CAA और NRC लागू नहीं होने देंगे. वहीं इससे पहले ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए दावा किया था कि वो अपने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून नहीं लागू होने देंगी. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार को चुनौती दिया कि केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए मेरी लाश पर से गुजरना होगा. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक देशभर से हिंसक विरोध प्रदर्शन जारी है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: हेमंत सोरेन ने दिया विवादित बयान, कहा- BJP के लोग शादी कम करते हैं, लेकिन...

टीएमसी की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो बेशक कर दें, लेकिन मैं अपने जीते जी अपने राज्य में कभी भी नागरिकता संशोधन अधिनियम(CAA) को लागू नहीं होने दूंगी. अगर वो नागरिकता संशोधित कानून पश्चिम बंगाल में लागू करना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मेरी लाश से गुजरना होगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Goveror governor jagdeep dhankar caa nrc Mamata Banerjee
      
Advertisment