/newsnation/media/post_attachments/images/2017/06/12/33-Gorkha-Janmukti-Morch.jpg)
अलग गोरखालैंड की मांग के लिए बंगाल में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान
अलग गोरखालैंड और बांग्ला भाषा के खिलाफ गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (GJM) के आंदोलन ने हिंसक रुप ले लिया है। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने दार्जिंलिंग के सरकारी कार्यालयों (केंद्र-राज्य सरकार) में अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान किया है।
संगठन ने दार्जिलिंग आ चुके या आने वाले पर्यटकों को भी अपने खतरे पर इन जगहों पर रुकने को कहा गया है। बंद के आह्वान के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आदेश जारी कर दिया है कि कार्यालय खुले रहेंगे।
आंदोलन को लेकर एडीजी ने कहा है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। वहीं गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष बिमल गुरुंग ने 'अप्रिय' घटनाओं की आशंका को देखते हुए पर्यटकों को पहाड़ी इलाके से निकल जाने को कहा है।
#Darjeeling Paramilitary force patrol the city during the indefinite bandh called by Gorkha Janmukti Morch pic.twitter.com/8wygduhj6c
— ANI (@ANI_news) June 12, 2017
केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी जीजेएम ने राज्य के सरकारी कार्यालयों और गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के कार्यालयों को अनिश्चित काल के लिए बंद का आह्वान किया है।
इसे भी पढ़ेंः शिवसेना ने कहा, किसानों का कर्ज पीएम मोदी के कोट बेचकर चुकाया जा सकता है
गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने शैक्षणिक संस्थानों, परिवहन व होटलों को बंद के दायरे से बाहर रखा है।
राज्य की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें
Source : News Nation Bureau