बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- राजनीतिक करियर का अंत

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की है। बाइचुंग भूटिया ने कहा कि अब वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे।

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की है। बाइचुंग भूटिया ने कहा कि अब वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बाइचुंग भूटिया ने तृणमूल कांग्रेस से दिया इस्तीफा, कहा- राजनीतिक करियर का अंत

बाइचुंग भूटिया (फोटो: @bhaichung15)

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने सोमवार को ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) छोड़ने की घोषणा की है। बाइचुंग भूटिया ने कहा कि अब वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़ेंगे।

Advertisment

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद दो बार चुनाव लड़ चुके भूटिया ने ट्विटर पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी।

भूटिया ने ट्वीट किया, 'आज मैंने तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और सभी राजनीतिक पदों से इस्तीफा दे दिया है। मैं भारत में किसी भी राजनीतिक पार्टी से जुड़ा या उसका सदस्य नहीं हूं।'

बाइचुंग भूटिया ने राजनीति छोड़ने के कारणों को स्पष्ट नहीं किया है।

बता दें कि भूटिया ने 2011 में फुटबॉल से रिटायरमेंट के बाद साल 2013 में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे और 2014 में दार्जिलिंग लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाद भूटिया ने 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा में सिलिगुड़ी सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन यहां भी उन्हें हार ही मिली थी।

और पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव के पहले नरेन्द्र मोदी के साथ आ सकते हैं प्रशांत किशोर, कई बार हो चुकी है मुलाकात

Source : News Nation Bureau

West Bengal Mamata Banerjee tmc Trinamool Congress Bhaichung Bhutia bhaichung bhutia resigns trinamool congress
      
Advertisment