बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, TMC में शामिल होंगे ये पूर्व MLA

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जबकि सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस मजबूती हो रही है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पूर्व विधायक और एआईसीसी सचिव मैनुल हक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जबकि सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस मजबूती हो रही है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पूर्व विधायक और एआईसीसी सचिव मैनुल हक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
tmc cong

बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका, TMC में शामिल होंगे ये पूर्व MLA( Photo Credit : फाइल फोटो)

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है, जबकि सीएम ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस मजबूत हो रही है. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के पूर्व विधायक और एआईसीसी सचिव मैनुल हक ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब पूर्व MLA मैनुल हक 23 सितंबर को  टीएमसी में शामिल होंगे. विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद टीएमसी में बंगाल के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टियों (भाजपा और कांग्रेस) से इस्तीफा दिया है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से भाजपा के लोकसभा सांसद बाबुल सुप्रियो ( Babul Supriyo ) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) का दामन थाम लिया है. टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन ने बाबुल सुप्रियो को टीएमसी की सदस्यता दिलाई. 

Advertisment

आपको बता दें कि कुणाल घोष ने कहा था कि बाबुल सुप्रियो का टीएमसी में स्वागत है. भाजपा के और भी कई दिग्गज नेता टीएमसी के संपर्क में हैं. आपको बता दें कि बाबुल ने पिछले दिनों राजनीति छोड़ने का फैसला किया था. हालांकि गायक से नेता बने गायक ने उस समय स्पष्ट किया था कि वह न तो किसी अन्य पार्टी में शामिल हो रहे हैं और न ही किसी राजनीतिक दल ने उनसे संपर्क किया है, यह कहते हुए कि वह हमेशा 'एक टीम खिलाड़ी' रहे हैं.

बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी में शामिल होने के बाद कहा था कि वह आसनसोल से सांसद पद भी छोड़ेंगे. बाबुल सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात करेंगे. आपको बता दें कि बाबुल सुप्रियो ने भाजपा छोड़ते समय सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया ​था, जिसमें उन्होंने लिखा था "मैंने सबकी बात सुनी - पिता, (मां), पत्नी, बेटी, कुछ प्यारे दोस्तों . सब कुछ सुनने के बाद, मैं कहता हूं कि मैं किसी अन्य पार्टी में नहीं जा रहा हूं. कहीं नहीं - पुष्टि करें, किसी ने मुझे फोन नहीं किया, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं एक टीम प्लेयर हूं! हमेशा एक टीम का समर्थन किया है। बीजेपी पश्चिम बंगाल. बस!. चलो चलें।" सुप्रियो ने कहा, "यदि आप सामाजिक कार्य करना चाहते हैं, तो आप राजनीति में आए बिना भी कर सकते हैं. पिछले कुछ दिनों में, मैंने बार-बार राजनीति छोड़ने का निर्णय माननीय अमित शाह और माननीय नड्डाजी और मैं हर तरह से मुझे प्रेरित करने के लिए उनका सदा आभारी हूं."

Source : News Nation Bureau

congress tmc Former Congress MLA Former MLA Mainul Haque resigns Mainul Haque join TMC
      
Advertisment