/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/08/fire-in-wb-53.jpg)
बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी आग ( Photo Credit : ANI)
पश्चिम बंगाल (West Bengal) से आगजनी की एक बड़ी घटना सामने आ रही है. कोलकाता में स्ट्रैंड रोड पर स्थित एक बहुमंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई है, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. घर से धुआं उठता देखकर बिल्डिंग के सारे भागकर बाहर आ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गई है. घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस लोगों को मौके से हटा रही है. वहीं आग लगने की वजह से 7 की मौत हो गई है.
कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत के 13वीं मंजिल पर भयावह आगजनी की घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है. घटना के बाद इलाके में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग को बुझाने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि सोमवार की शाम करीब 6:10 बजे यह आगजनी की घटना घटित हुई है.
West Bengal: Fire breaks out on the 13th floor of a multi- storey building at Strand road in Kolkata. 8 fire tenders reach the spot. More details awaited pic.twitter.com/DLzrmBZDkF
— ANI (@ANI) March 8, 2021
सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. पुलिस कमिश्नर भी दमकल कर्मचारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं. इसके अलावा मंत्री सुजीत बोस और फिरहाद हाकिम भी मौजूद हैं. आग की जानकारी मिलते ही इमारत के आसपास ट्रैफिक बंद कर दिया गया और इमारत को खाली करा लिया गया था.
जानकारी के अनुसार, मृतकों में दो आरपीएफ के जवान, एक एएसआई और चार दमकल कर्मचारी शामिल हैं. राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. हालांकि, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ज्यादातर हिस्से में आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इमारत में 6-7 दमकल कर्मचारियों के फंसे होने की आशंका है.
महाराष्ट्र के पुणे में लगी थी भीषण आग
आपको बता दें कि इसे पहले महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के पुणे में पिछले भीषण आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. सूचना पर आनन-फानन में घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. हालांकि, बाद में दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया था. ये आग पुणे के बिबवेवाड़ी इलाके में स्थित एक गोदाम में लगी है.
गौरतलब है कि इससे पहले पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में आग लग गई थी. इस हादसे में सीरम इंस्टीट्यूट के कई कर्मचारियों की मौत हो गई. इस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन अदार पूनावाला ने कुछ लोगों की मौत होने की जानकारी दी और अपनी संवेदना व्यक्त की थी. बता दें कि सिरम इंस्टीट्यूट हादसे में मृतकों के परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही है. परिवार को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे.