/newsnation/media/media_files/2026/01/09/west-bengal-ed-conflict-2026-01-09-15-53-16.jpg)
ED vs Mamata Banerjee: IPAC ऑफिस में ईडी रेड विवाद को लेकर कोलकाता हाई कोर्ट में सुनवाई टल गई है. ज्यादा भीड़ होने की वजह से कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई टाल दी है. बता दें कि पश्चिम बंगाल इन दिनों ईडी कार्रवाई के बाद उठे विवाद ने सुर्खियां बंटोरी हुई हैं. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से IPAC के दफ्तर में रेड करने के मामले ने सियासी पारा हाई कर दिया. सत्ताधारी दल टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे राजनीतिक दल के दफ्तर पर डाटा चुराने का आरोप लगाया. वहीं ईडी ने एजेंसी काम में बाधा डालने को लेकर ममता बनर्जी को घेरा. विवाद बढ़ा तो मामला अदालत तक जा पहुंचा. टीएमसी ने कोर्ट में ईडी के खिलाफ याचिका दायर की. इस पर सुनवाई होना थी लेकिन ज्यादा भीड़ के चलते ये सुनवाई टल गई.
क्या है ममता बनर्जी का तर्क
ममता बनर्जी ने कोलकाता हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर ईडी की कार्रवाई को गैरकानूनी करार दिया. साथ ही पार्टी के सभी गोपनीय दस्तावेजों को तुरंत लौटाने की भी मांग की है.
#WATCH | Kolkata | TMC Chairperson and West Bengal CM Mamata Banerjee leads a rally following the ED raid on I-PAC yesterday pic.twitter.com/CkYfedjywC
— ANI (@ANI) January 9, 2026
ईडी का क्या है तर्क
ईडी ने भी कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. ईडी का दावा है कि ये छापेमारी बंगाल कोयला खनन घोटाले से जुड़ी थी. लेकिन ममता बनर्जी ने सरकारी एजेंसी के कामकाज में दखल दिया है यही नहीं वो बाधा डालते हुए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी साथ ले गई हैं.
सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
वहीं ईडी की छापेमारी के खिलाफ ममता बनर्जी ने प्रदर्शन का ऐलान कर दिया और शुक्रवार को खुद सड़कों पर उतर आईं. ममता बनर्जी ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित भी बताया.
ईडी ने की तुरंत सुनवाई की मांग
वहीं सुनवाई टलने के बाद ईडी ने कोलकाता हाई कोर्ट से तुरंत सुनवाई की मांग की है. चीफ जस्टिस ने ईडी की रिक्वेस्ट के साथ एक ईमेल भेजने को कहा है और भरोसा दिलाया है कि वह तुरंत कार्रवाई की मांग पर विचार करेंगे. बता दें कि प्रदर्शन की वजह से बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण अदालत ने इस मामले में सुनवाई टाल दी थी.
यह भी पढ़ें - Bengal Governor Death Threat: बंगाल के राज्यपाल को मिली Bomb से उड़ाने की धमकी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us