TMC Leader Kunal Ghosh (Photo Credit: News Nation)
कोलकाता:
सारदा चिट फंड घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पूर्व सांसद कुणाल घोष को नोटिस भेजा है. प्रवर्तन निदेशालय ने कुणाल घोष को मार्च 2 को पूछताछ के लिए उपस्थित होने को कहा है. बता दें कि TMC नेता कुणाल घोष ने जांच मे सहयोग देने कि बात कही है. इससे पहले शारदा समूह की इकाई शारदा मीडिया के सीईओ रहे घोष को चिटफंड घोटाला मामले में कथित संलिप्तता के लिए 2013 में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तृणमूल कांग्रेस ने गिरफ्तारी से पहले उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कथित रूप से निलंबित कर दिया था.
कुणाल घोष को घोटाले में नवंबर 2013 में गिरफ्तार किया गया था और 2016 में कलकत्ता उच्च न्यायालय ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी.