हवाला कारोबारी पारस मल लोढ़ा के दिल्ली और कोलकाता के ठिकानों पर ED का छापा

गिरफ्तार पारस मल लोढ़ा के दिल्ली और कोलकाता के परिसर में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को तलाशी ली।

गिरफ्तार पारस मल लोढ़ा के दिल्ली और कोलकाता के परिसर में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को तलाशी ली।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
हवाला कारोबारी पारस मल लोढ़ा के दिल्ली और कोलकाता के ठिकानों पर ED का छापा

मनी लॉड्रिंग के मामले में पिछले सप्ताह एयरपोर्ट से गिरफ्तार पारस मल लोढ़ा के दिल्ली और कोलकाता के परिसर में प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को तलाशी ली। यह तलाशी नोटबंदी के मद्देनजर पुराने नोटों को अवैध तरीके से बदलने के सिलसिले में चल रही है।

Advertisment

अधिकारियों ने बताया,'एजेंसी ने एस एन राय रोड और क्वीन्स पार्क में उनके दो परिसरों में आज दोपहर से तलाशी शुरू की। वहीं दिल्ली के भी एक परिसर में इसी संबंध में तलाशी ली गई।'

बता दें कि लोढ़ा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के वकील रोहित टंडन के पुराने नोटों को बदला है। उस पर दक्षिण भारत के कारोबारी शेखर रेड्डी से जुड़े होने का आरोप है।

इसे भी पढ़ें: ED के शिकंजे में हवाला कारोबारी पारसमल लोढ़ा, कई VVIP से हैं कनेक्शन

पारसमल लोढ़ा हवाला के काम में लंबे समय से जुड़ा है। उसका कारोबार कोलकाता में रियल एस्टेट, माइनिंग, ग्लोबल ट्रेडिंग से जुड़ा है। पीयरलेस फाइनेंस में भी पारसमल की हिस्सेदारी है।

Source : News Nation Bureau

cbi Rohit Tandon Kolkata businessman Parsamal Lodha Sekhar Reddy
      
Advertisment