/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/07/adhir-38.jpg)
अधीर रंजन चौधरी( Photo Credit : File)
पश्चिम बंगाल में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते आज रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है. लोकसभा में कांग्रेस का नेता और पश्चिम बंगाल के सांसद अधीर रंजन चौधरी (Congress MP Adhir R Chowdhury ) ने राज्य के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जम कर निशाना साधा है. उत्तर दिनाजपुर के एक रैली में लोगों को सम्बोधित करते हुए को अधीर रंजन ने कहा कि 'दीदी' को भतीजे को बचाने के लिए भाइयों की जरूरत है. पहले सुवेन्दु दा को निकाल दिया और अब बिमल दा हैं. दीदी को लगता है कि वो दाऊद, लश्कर-ए-तैयबा और जेएम से वोट हासिल कर सकती हैं.
पश्चिम बंगाल के सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के लिए सिर्फ वोट मायने रखता है.
'Didi' needs brothers to save 'bhaipo' (nephew). She drove away Suvendu da & now has Bimal da. Feels like Didi can befriend Dawood, Lashkar-e-Taiba, & JeM to win votes. Only votes matter to her: Congress MP Adhir R Chowdhury on Mamata Banerjee at North Dinajpur rally, West Bengal pic.twitter.com/PDJnQHuxfl
— ANI (@ANI) December 7, 2020
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने हाल में ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि परिवहन मंत्री अधिकारी सीएम ममता बनर्जी से नाराज चल रहे थे. शुभेंदु अधिकारी के पद से इस्तीफा देने से ही विपक्ष ममता पर हावी हो गया है. अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया था कि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के नेता बिमल गुरुंग का समर्थन लेकर तृणमूल कांग्रेस ने 'आत्मघाती राजनीति' का चयन किया है. साथ ही आश्चर्य जताया कि ममता बनर्जी वोट बटोरने के लिए कथित तौर पर कुख्यात अपराधी दाउद इब्राहिम या आतंकी संगठन अलकायदा से भी चुनावी तालमेल कर सकती हैं.
बता दें कि अगले साल पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं.
Source : News Nation Bureau