पश्‍चिम बंगाल: बमबाजी और फायरिंग में बीजेपी के 3 कार्यकर्ता घायल, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

घटना उस समय हुई, जब बीजेपी वहां विजय जुलूस निकालने की कोशिश कर रही थी.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
पश्‍चिम बंगाल: बमबाजी और फायरिंग में बीजेपी के 3 कार्यकर्ता घायल, तृणमूल कांग्रेस पर आरोप

पश्‍चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है (फाइल फोटो)

हिंसा की आग में जल रहे पश्‍चिम बंगाल के लिए एक और बुरी खबर है. बुधवार को वर्द्धमान के दुर्गापुर में एक बार फिर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की भिड़ंत में क्रूड बम फेंके गए और बुलेट भी दागे गए. बीजेपी का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हमले में उसके 3 और कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. घटना उस समय हुई, जब बीजेपी वहां विजय जुलूस निकालने की कोशिश कर रही थी.

Advertisment

राज्य में लगातार हो रही कार्यकर्ताओं की हत्या के बाद बुधवार को कोलकाता के लाल बाजार में बीजेपी ने मार्च निकाला. इस मार्च में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता लाल बाजार पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए मार्च के सभी रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और पुलिस की तैनाती की गई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता के अलावा सियालदह और हावड़ा में भी बीजेपी का विरोध-प्रदर्शन करने का कार्यक्रम है.

इससे पहले राज्‍य के संदेशखली में कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी ने 10 जून को 12 घंटे के बंद का ऐलान किया था, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हुआ था. वहीं पुलिस ने बताया, 'कानून और व्यवस्था नियंत्रण में है. हड़ताल से जीवन आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है.'

इन दिनों पश्चिम बंगाल में कई जगहों से हिंसा की खबरे आ रही हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दावा किया कि राज्य में चुनाव बाद हिंसा में उनकी पार्टी के आठ लोग मारे गए हैं। उन्होंने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर मृतकों की संख्या गलत बताने का आरोप लगाया. ममता ने कहा कि 10 मारे गए लोगों में से आठ उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) से हैं, जबकि दो बीजेपी (BJP)से हैं.

bullets Attack West Bengal Crude Bombs Trinmool Congress voilence in west bengal BJP
      
Advertisment