/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/04/44-20171largeimg06Friday2017004556732.jpg)
बंगाल के 24 परगना में खराब हुए हालात (फाइल फोटो)
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में फेसबुक पर एक 'आपत्तिजनक' पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक दंगा भड़क उठा है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र ने जिले में 300 अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि जिले के बशीरहाट के बड़ुरिया में दो समुदायों के बीच 'आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक झड़प हुआ है। इसके बाद राज्य सरकार ने गृह मंत्रालय से अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की मांग की थी।
West Bengal Government requests MHA for paramilitary force, for North 24 Parganas amid communal violence. MHA to send 3 battalions
— ANI (@ANI_news) July 4, 2017
और पढ़ें: ममता बोलीं, राज्यपाल 'BJP ब्लॉक प्रेसिडेंट' की तरह कर रहे व्यवहार
दिल्ली के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सोमवार शाम फेसबुक पर एक पवित्र स्थल के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट की वजह से दो समुदायों के बीच तनाव पैदा हो गया। उन्होंने कहाकि स्थानीय पुलिस की मदद के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 3 कंपनिया रवाना की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें: नीतीश के तेवर से सहमी कांग्रेस, कहा महागठबंधन में 'ऑल इज वेल'
HIGHLIGHTS
- पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में फेसबुक पर एक 'आपत्तिजनक' पोस्ट की वजह से सांप्रदायिक दंगा भड़क गया है
- स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र ने 300 अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया है
Source : News Nation Bureau