logo-image

PSA प्लांट को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएसए प्लांट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि हमें बताया गया था कि हमें 70 पीएसए प्लांट मिलेंगे, अब हमें बताया जा रहा है कि पहले चरण में चार प्लांट मिलेंगे

Updated on: 14 May 2021, 05:40 PM

कोलकाता :

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है.  हर दिन कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है. हालांकि डेली आने वाले आंकड़े में कमी जरूर हुआ है. देश में कई जगहों पर अभी भी ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएसए प्लांट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है कि हमें बताया गया था कि हमें 70 पीएसए प्लांट मिलेंगे, अब हमें बताया जा रहा है कि पहले चरण में चार प्लांट मिलेंगे और बाकी पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. पत्र में लिखा गया कि दिल्ली के निर्णय न ले पाने के चलते प्लांट स्थापित करने की हमारी योनाओं और क्षमताओं पर बुरा असर पड़ रहा है.