मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा ममता बनर्जी का कोलकाता  

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा है. इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पश्चिम बंगाल में सियासी गरमी और बढ़ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल के दौरे पर हैं.

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा है. इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पश्चिम बंगाल में सियासी गरमी और बढ़ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल के दौरे पर हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा ममता बनर्जी का कोलकाता  )

पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान मचा है. इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती से पश्चिम बंगाल में सियासी गरमी और बढ़ गई है. पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बंगाल के दौरे पर हैं. कोलकाता पहुंचने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी सबसे पहले नेताजी भवन पहुंचे, जहां वे करीब 15 मिनट रहे. पीएम मोदी अब नेशनल लाइब्रेरी पहुंच गए हैं. इस दौरान सड़कों पर मोदी-मोदी के नारों से सीएम ममता बनर्जी का कोलकाता गूंज उठा है.

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी जहां केंद्र सरकार के पराक्रम दिवस में शामिल हो रहे तो वहीं सीएम ममता बनर्जी देशनायक दिवस के रूप में इस दिन को मना रही हैं. ममता बनर्जी ने श्याम बाजार से रेड रोड तक नौ किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

पीएम नरेंद्र मोदी नेताजी भवन से नेशनल लाइब्रेरी के लिए रवाना हो गए हैं. वो करीब 15 मिनट नेताजी भवन में रहे. नेताजी की जयंती पर पीएम मोदी कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. 

Source : News Nation Bureau

pm modi visit bengal west-bengal-cm-mamata-banerjee PM modi Netaji 125th Birth Anniversary
Advertisment