/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/18/west-bengal-44.jpg)
TMC-BJP के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प( Photo Credit : ANI Twitter)
उत्तरी 24 परगना जिले के श्यामनगर इलाके में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह की रैली में शनिवार शाम तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ता चक्रवात राहत वितरण में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर आपस में भिड़ गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए आरोप लगाया कि रैली में पत्थर और देसी बम फेंके गए.
अर्जुन सिंह ने कहा, ‘‘हमले में कई लोग घायल हुए। कई लोगों से मोबाइल फोन छीने गए.’’ तृणमूल के जिला अध्यक्ष एवं राज्य में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि पार्टी के सदस्यों पर पहले हमला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के गुंडों ने हमारे कार्यकर्ताओं पर हमला किया और बम फेंके. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.’’
Ministry of Home Affairs has sought a report from #Rajasthan’s Chief Secretary over the phone tapping issue in the state: Sources
— ANI (@ANI) July 18, 2020
पुलिस ने बताया कि देसी बम फेंकने के बारे में दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और आरोपों की जांच की जा रही है.
Source : News Nation Bureau