बंगाल के पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की रैली आज, BJP ने ममता से पूछा-How's The खौफ?

इसके बाद योगी मोबाइल फोन के जरिए रैली को संबोधित किया था.

इसके बाद योगी मोबाइल फोन के जरिए रैली को संबोधित किया था.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बंगाल के पुरुलिया में योगी आदित्यनाथ की रैली आज, BJP ने ममता से पूछा-How's The खौफ?

यूपी सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पिछले रविवार को प. बंगाल (Bengal) में हेलीकॉप्टर लैंड कराने की मंजूरी नहीं दी गई थी. ऐसे में उन्होंने मोबाइल फोन के जरिए रैली को संबोधित किया था. लेकिन आज यानी मंगलवार को वह फिर रैली को संबोधित करने के लिए बंगाल जा रहे हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सड़क के रास्ते बंगाल जाने का प्लान बनाया है. योगी की अपनी बंगाल यात्रा से पहले भाजपा ने हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'उरी' के मशहूर डायलॉग 'How's The Josh' को कॉपी करते हुए ट्वीट किया है, 'How's the खौफ?'.

Advertisment

बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पश्चिम बंगाल में बालुरघाट और रायगंज में रैली करने से रोकने के दो दिन बाद अब भाजपा ने ममता सरकार पर यह तंज कसा है.

यह भी पढ़ें- कुंभ 2019: योगी कैबिनेट की संगम में डुबकी पर बोले शशि थरूर, सब नंगे हैं!, पाप भी यहीं धोने हैं

भाजपा मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पुरुलिया में रैली के आयोजन में लगी है. जानकारी के मुताबिक योगी यहां भाजपा शासित झारखंड के रास्ते जा सकते हैं मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि योगी मंगलवार को विशेष विमान के जरिए रांची के लिए रवाना होंगे. यहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए बोकारो जाएंगे और फिर सड़क मार्ग के जरिए बंगाल पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि मंगलवार के कार्यक्रम में बदलाव रविवार को हुए घटनाक्रम के बाद हुआ है.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath UP CM Yogi Chief Minister Yogi Adityanath Helicopter landing Yogi bangal visit hows the khof
      
Advertisment