चंपदानी विधानसभा सीट (Photo Credit: न्यूज नेशन ब्यूरो )
नई दिल्ली :
चंपादानी (Champdani Hooghly) हुगली जिले में स्थित विधानसभा सीट है. यह कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण (KMDA) द्वारा कवर किए गए क्षेत्र का एक हिस्सा है. यह हुगली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. चंपदानी जूट मिल का दिल कहा जाता हैं. जूट मिलों ने बिहार और उड़ीसा के पड़ोसी राज्यों और साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश से एक बड़ी श्रम शक्ति को आकर्षित किया, जो अक्सर इलाके में आबादी का एक बड़ा हिस्सा है. चंपदानी में 70 प्रतिशत आबादी हिंदू है. यहां के लोग हर पर्व को धूमधाम से मनाते हैं.
चंपादानी की जनसंख्या
2011 की भारत की जनगणना के अनुसार, चंपदानी की आबादी 110,983 थी. पुरुषों की आबादी 53.42 प्रतिशत और महिलाओं की संख्या 46.57 प्रतिशत थी. चंपादानी की औसत साक्षरता दर 82.39% है, जो राष्ट्रीय औसत 74% से अधिक है; पुरुष साक्षरता 88% और महिला साक्षरता 75.91%. 10.45 प्रतिशत जनसंख्या 6 वर्ष से कम आयु की थी.
चंपादानी सीट का इतिहास
इस सीट की कमान कांग्रेस के पास है. साल 2016 में हुए चुनाव में कांग्रेस के अब्दुल मन्नान ने इस सीट पर परचम लहराया था. अब्दुल मन्ना ने टीएमसी के मुजफ्फर खान को को मात दी थी. अब्दुल मन्ना को 81,330 वोट मिले थे. वहीं मुजफ्फर खान को 74,048 वोट मिले थे.
वहीं 2011 के विधानसभा चुनाव में यह सीट टीएमसी के कब्जे में थी. अब्दुल मन्ना ने सीपीआई (एम) के जिबेश चक्रवर्ती को मात दी थी.
वहीं 2006 विधानसभा चुनाव में सीपीआई (एम) ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. जिबेश चक्रवर्ती इस सीट की कमान संभाली थी. हालांकि इस सीट पर सबसे ज्यादा कांग्रेस ने जीत हासिल की है. 1991, 1996, 2001 और 2016 तक यह सीट कांग्रेस के कब्जे में रही है.