पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में गिरा पुल, तीन दिन के अंदर हुई दूसरी घटना

बीते एक हफ्ते में यह इस तरह की दूसरी घटना हैं। ऐसी घटनाओं में लगातार प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल: सिलीगुड़ी में गिरा पुल, तीन दिन के अंदर हुई दूसरी घटना

कोलकाता के सिलीगुड़ी में गिरा पुल (ANI)

कोलकाता के सिलीगुड़ी में शुक्रवार सुबह नहर पर बना एक पुल गिरने की घटना सामने आई है। अब तक इस घटना में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि बीते एक हफ्ते में यह इस तरह की दूसरी घटना है। ऐसी घटनाओं में लगातार प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। इसी हफ्ते मंगलवार को दक्षिण कोलकाता में माझेरहाट पुल ढह गया, जिसमें 3 लोगों की मौत और करीब 25 लोगों हो गए थे।

Advertisment

घटना सिलीगुड़ी के फांसीडीवा इलाके की है। यहां शुक्रवार सुबह नहर पर बना पुल अचानक ढह गया। जब यह घटना हुई उस वक्त एक ट्रक पुल पार कर रहा था, जो पुल गिरने पर बीच में ही फंस गया। ट्रक चला रहे ड्राइवर को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में अब तक किसी को गंभीर चोटे नहीं आई हैं। पुल टूटने की जानकारी मिलते ही मौके पर स्‍थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी गई। 

यह भी देखें- पश्चिम बंगाल: होटल के कमरे में मृत पाई गई टीवी एक्ट्रेस पायल चक्रबर्ती, आत्महत्या का शक

अधिकारियों के अनुसार राहत एवं बचाव दल ने लगभग 20-25 घायल लोगों को बाहर निकाल लिया है, जबकि अभी कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। ऐसे में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं में प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है।

और पढ़ें- कोलकाता पुल हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 3, सीएम ममता ने कहा किसी को नहीं बख्शेंगे

Source : News Nation Bureau

West Bengal Phansidewa canal bridge bridge collapse siliguri
      
Advertisment