कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस कर्णन ने मानसिक स्वास्थ्य जांच कराने से किया इनकार

कर्णन ने कहा कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
कलकत्ता हाईकोर्ट के जस्टिस कर्णन ने मानसिक स्वास्थ्य जांच कराने से किया इनकार

कर्णन ने जांच कराने से इनकार किया

कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सी. एस. कर्णन ने मेडिकल टीम द्वारा उनकी मानसिक जांच कराने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को 'पागल न्यायाधीशों का पागलपन भरा आदेश' करार देते हुए जांच कराने से इनकार किया है। कर्णन ने कहा कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ हैं।

Advertisment

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगदीश सिंह केहर की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय के सात न्यायाधीशों की पीठ ने सोमवार को एक मेडिकल बोर्ड का गठन करने और चार मई को कर्णन की जांच करके आठ मई तक जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था।

कर्णन न्यायपालिका का अपमान करने और सर्वोच्च न्यायालय के कई न्यायाधीशों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाने को लेकर अवमानना का सामना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सैनिकों के सिर काटने का मुद्दा: भारत ने कहा- सैनिकों के साथ हुई बर्बरता का हमारे पास है सबूत

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

karnan Calcutta High Court Supreme Court Mental Health
      
Advertisment