/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/07/mamata-71.jpg)
Mamata Banerjee( Photo Credit : (फोटो-ANI))
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दक्षिण 24 परगना में रैली के दौरान कहा, 'यदि लोगों के अधिकार कोई छीनने का प्रयास करेगा तो उसे मेरी लाश पर से होकर गुजरना होगा. दक्षिण 24 परगना के पाथर प्रतिमा में एक रैली में मुख्यमंत्री ने कहा,'राज्य में सीएए, एनपीआर और एनआरसी लागू नहीं होगा. यदि आपके पास कोई आए और आपसे आपकी जानकारी मांगे तो उसे मत देना,'
West Bengal CM Mamata Banerjee at a rally in Pathar Pratima,South 24 Parganas: If anyone comes and asks you for your details then don't give. Also, #CAA, NPR,NRC will not be implemented here.If anyone comes to snatch your right then they will have to go over my dead body pic.twitter.com/ulm34OzLVi
— ANI (@ANI) January 7, 2020
CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन को जब तक जरूरी हो तब तक जारी रखने की बात कहते हुए बनर्जी ने कहा कि वह राज्य के लोगों की रक्षा के लिए सबकुछ करेंगी. उन्होंने कहा, 'हम किसी की दया पर नहीं जीते... मैं किसी को हमारे अधिकार को छीनने नहीं दूंगी. मैं आपकी पहरेदार हूं, अगर कोई आपके अधिकार छीनने आएगा, तो उसे मेरी लाश से गुजरना होगा. आंदोलन (सीएए, एनपीआर के खिलाफ) तब तक जारी रहेंगे, जब तक उनकी जरूरत है.'
बता दें कि इससे पहले ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि आप हमारे देश की तुलना हमेशा पाकिस्तान से क्यों करते हैं?. आपको सिर्फ हिंदुस्तान की बात करनी चाहिए. हम पाकिस्तान नहीं बनना चाहते हैं. हम हिंदुस्तान से प्यार करते हैं. वह पूरे दिन पाकिस्तान की बात करता है जैसे कि वह पाकिस्तान का राजदूत हों.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा था कि पाकिस्तान की चर्चा पाकिस्तान करे, हम हिंदुस्तान की चर्चा करेंगे, ये हमारी जन्मभूमि है. अब इतने सालों बाद फिर हमें अपनी नागरिकता साबित करनी पड़ेगी. देश के गृह मंत्री कहते हैं कि हां, देश में एनआरसी होगी और प्रधानमंत्री कहते हैं कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें: निर्भया केस : कोर्ट में दोषी की मां ने कहा- आप भी मां हो, मैं भी मां हूं, मेरे बेटे को माफी दे दो
उन्होंने आगे कहा ,' हम पश्चिम बंगाल में एनपीआर (NPR) की मंजूरी नहीं दे रहे हैं. पहले हमने सोचा था कि यह जनगणना का हिस्सा था, लेकिन अब हमें पता चला है कि वे अन्य विवरण मांग रहे हैं. हमारा पता पाकिस्तान नहीं है. हम स्वतंत्र भारत के नागरिक हैं. हम किसी भी हाल में उन्हें अपना अधिकार हड़पने का हक नहीं दे सकते हैं.'
Source : News Nation Bureau