बालासोर से घायल यात्रियों को बंगाल ले जा रही बस और पिकअप में भिड़ंत, जानें कहां हुआ हादसा

बालासोर में ट्रेन हादसे में घायल लोग एक बार फिर से जख्मी हो गए हैं. घायलों को बंगाल ले जा रही बस पश्चिमी मेदिनीपुर में एक पिकअप गाड़ी से भिड़ गई, जिसमें कई घायलों को फिर से चोट लगी है.

बालासोर में ट्रेन हादसे में घायल लोग एक बार फिर से जख्मी हो गए हैं. घायलों को बंगाल ले जा रही बस पश्चिमी मेदिनीपुर में एक पिकअप गाड़ी से भिड़ गई, जिसमें कई घायलों को फिर से चोट लगी है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
bus

घायलों को ले जा रही बस हादसे का शिकार ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेन की टक्कर में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.  ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 300 यात्रियों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 1000 यात्री घायल हैं. घायलों के ओडिशा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है. इस बीच एक और हादसे की खबर है. बालासोर घटनास्थल से मामूली घायलों को ले जा रही एक बस पश्चिम मेदिनीपुर में हादसे का शिकार हो गई. घायल यात्रियों को बस में बैठाकर बंगाल के कई जिलों में पहुंचाने का काम जारी है. इसी बीच बस पश्चिमी मेदिनीपुर में एक पिकअप से जा टकराई. घटना के बाद इस बस हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर जाम लग गया. 

पहले से जख्मी लोग फिर से हुए घायल

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, मेदिनीपुर के नेशनल हाइवे 60 पर बस हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि पिकअप वैन और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पहले से घायल यात्रियों को और चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकालकर उन्हें नजदीकी प्राथमिक उपचार केंद्र पर ले जाया गया है. वहां, से पुलिस घायलों को स्थायी पत्ते पूछकर दूसरे वाहनों से भेज रही है. 

यह भी पढ़ें: Odisha Train Accident : पहले दिया कोरोमंडल एक्सप्रेस को सिग्नल फिर लिया वापस, निरीक्षण रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

सरकार हर एंगल पर जांच कर रही- पीएम मोदी

इधर हादसे का जायजा लेने के लिए आज शाम प्रधानमंत्री मोदी ने खुद घटनास्थल पर पहुंचे. पीएम मोदी ने यहां पर रेलवे का रूट मैप भी देखा. इसके बाद पीएम ने घायलों और उनके परिजनों से अस्पताल में मुलाकात की. पीएम मोदी ने घायलों को हर संभव मदद का भरोसा दिया. उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. पीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार हर स्तर पर दुर्घटना की जांच कर रही है. जो भी इस हादसे के दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.  

odisha odisha-train-accident balasore-train-accident Balasore train accident news odisha train accident reason bus pickup collided in Midnipur
Advertisment