/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/04/news-36.jpg)
News ( Photo Credit : FILE PIC)
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के गलसी इलाके में एक युवक की हुई हत्या की घटना के बाद पूरा इलाका रण क्षेत्र बन गया। इस दौरान इलाके में इतना घमासान मचा है कि लोगों ने कई मकानों के साथ ही चार पहिया और दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में गलसी थाना पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं।
बताया जाता है कि रविवार रात उत्पल घोष नामक एक मछली व्यवसाई को कुछ लोगों ने घर से बुलाया और बाद में उसका शव उसके घर से कुछ सौ मीटर दूरी पर लहूलुहान अवस्था में बरामद हुआ। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनोज घोष नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। मनोज को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। इधर सोमवार शाम जब उतपल का शव पोस्टमार्टम के बाद वापस उसके गांव पहुंचा तो इस घटना से गुस्साए लोगों ने वहां हंगामा मचाना शुरू किया । यही नही लोगो ने आरोपियों के घर में तोड़फोड़ और आगजनी शुरू की। इस दौरान आरोप है कि लोगों ने कई कच्चे मकानों के साथ ही चार पहिया और दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है।
Source : News Nation Bureau