बंगाल: 4,76,000 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ BSF ने युवक को किया गिरफ्तार

शख्स को 24 बटालियन BSF के बॉर्डर आउट पोस्ट सबदलपुर में शख्स को गिरफ्त में लिया है.

शख्स को 24 बटालियन BSF के बॉर्डर आउट पोस्ट सबदलपुर में शख्स को गिरफ्त में लिया है.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
बंगाल: 4,76,000 हजार रुपये के जाली नोटों के साथ BSF ने युवक को किया गिरफ्तार

जाली नोटों के साथ बीएसएफ की गिरफ्त में युवक

बीएसएफ (BSF- Border Security Force) ने पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. शख्स के पास से 4,76,000 हजार रुपये की नकली करेंसी को बरामद की गई है. युवक को 24 बटालियन BSF के बॉर्डर आउट पोस्ट (BOP) सबदलपुर में शख्स को गिरफ्त में लिया है. जिसके पास से 2000 रुपये के नकली नोट पकड़े हैं. बीएसएफ के लिए ये एक बड़ी कामयाबी है. फिलहाल मामले की जांच किए बगैर इस मामले पर कुछ कहा नहीं जा सकता कि ये जाली नोट कहां से आए और कहां इस्तेमाल किए जाने थे.

Advertisment
West Bengal Malda BSF fake currency sabdalpur
Advertisment