logo-image

बीजेपी सांसद की ममता बनर्जी को नसीहत- न बनाएं खुद को हंसी का पात्र

सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने विपक्षी दल बीजेपी को चोरों और डकैतों की पार्टी बताया. जिस पर बीजेपी की एक महिला ने सांसद ने ममता बनर्जी को नसीहत दे डाली है.

Updated on: 16 Dec 2020, 03:35 PM

कोलकाता:

इन दिनों मौसम सर्दी का भले ही है, मगर पश्चिम बंगाल का सियासी पारा बहुत गरमाया हुआ है. बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए अभी काफी वक्त बचा है, लेकिन राज्य में सियासी तपिश अभी से दिखाई पड़ रही है. राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जमकर जुबानी हमले हो रहे हैं. इस बीच सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने विपक्षी दल बीजेपी को चोरों और डकैतों की पार्टी बताया. जिस पर बीजेपी की एक महिला ने सांसद ने ममता बनर्जी को नसीहत दे डाली है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में प्रजातंत्र की हत्या हो रही है, CM के अंदर अहंकार : राज्यपाल  

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी की सांसद रूपा गांगुली ने कहा, 'ममता बनर्जी की बातों का पश्चिम बंगाल पर अब कोई खास असर नहीं रहा. दुख की बात है कि मुख्यमंत्री होते हुए भी उनकी बात करने के ढंग पर हंसी-मजाक होता है. उनके आखिरी कुछ दिन बचे हैं, ऐसे में वो खुद को हंसी का पात्र न बनाएं तो बेहतर है.'

दरअसल, मंगलवार को ममता बनर्जी ने भगवा पार्टी को 'डकैतों और चोरों का समूह' बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर उंगली उठा रही है और बेबुनियाद आरोप लगा रही है. बनर्जी ने एक रैली में कहा, 'अगर भाजपा और केंद्र सरकार सोचती है कि वे केंद्रीय बल यहां लाकर और राज्य कैडर के अधिकारियों का तबादला कर हमें डरा देंगे तो वे गलत सोच रहे हैं. केंद्र हमारे अधिकारियों को तलब कर रहा है...कोई भी उन्हें (नड्डा) या उनके काफिले को चोट नहीं पहुंचाना चाहता था.'

यह भी पढ़ें: किसानों पर राजनीति देश हित में नहीं, कुछ ताकतें फायदा उठा रही 

उन्होंने कहा, 'उनके काफिले में इतनी कारें क्यों थीं? दोषी अपराधी उनके साथ क्यों थे? जिन गुंडों ने पिछले वर्ष ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा तोड़ी, वे भी नड्डा के साथ थे... इस तरह के गुंडों को खुला घूमते देखकर लोग क्रोधित हो गए...मैं केंद्र को चुनौती देती हूं कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाकर दिखाए.' ममता ने कहा, 'बीजेपी के लिए हर कोई चोर है और वे संत हैं. भाजपा डकैतों और चोरों की पार्टी है. उसने राज्य के लोगों को धमकाने के लिए चंबल क्षेत्र से डकैतों को भेजा है.'

उल्लेखनीय है ममता बनर्जी लगातार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर हैं. बंगाल में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लिहाजा बीजेपी ममता के खिलाफ और मुखर हो गई है. बीजेपी ने ममता के किले को ढहाने का प्लान बनाया है. जिसके लिए पार्टी की ओर से बड़े स्तर पर रणनीति बनाई गई है. तो उधर बंगाल में बीजेपी के बढ़ते वोट बैंक से ममता बनर्जी परेशान हैं. सत्तारूढ़ टीएमसी की मुखिया को राज्य की सत्ता से बेदखल होने का डर सता रहा है. क्योंकि बीजेपी के अलावा कांग्रेस और एआईएमआईएम भी उन्हें खुलकर चुनौती दी रही हैं.