/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/25/amit-50.jpg)
BJP delegation SS Ahluwalia submits its report to amit shah
बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल के भाटपारा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या और हिंसा पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. गृह मंत्रालय ने बंगाल में हुए हिंसा की रिपोर्ट मांगी थी. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिपोर्ट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि यूपी में योगी राज है वहां क्यों नहीं बीजेपी सरकार रिपोर्ट मांगती है. गुजरात पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि वहां FIR भी दर्ज नहीं होती है.
BJP delegation led by BJP MP SS Ahluwalia submits its report to BJP National President and Union Home Minister Amit Shah on BJP workers' killings and violence in Bhatpara, West Bengal. pic.twitter.com/zdqRLQnzD1
— ANI (@ANI) June 25, 2019
नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में साल 2016 से लेकर साल 2019 तक जारी राजनीतिक हिंसा (Political Violence) और उसके बाद डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा पर ममता बनर्जी सरकार (Mamta Benerjee Government) से रिपोर्ट मांगी थी. गृहमंत्रालय (MHA) ने इन घटनाओं पर ममता बनर्जी से पूछा था कि इन घटनाओें को रोकने के लिए राज्य सरकार ने अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं. केंद्र सरकार (Central Government) ने पश्चिम बंगाल सरकार के सवाल कि राजनीतिक हत्या के दोषियों को कानून के मुताबिक सजा देने के लिए अब तक क्या-क्या कदम उठाए गए हैं?
HIGHLIGHTS
- बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने सौंपी रिपोर्ट
- गृह मंत्री को दी रिपोर्ट
- एसएस अहलुवालिया के नेतृत्व में गठित हुई थी टीम