Bengal Violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में नए वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा के बीच केंद्र ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, हिंसा पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पांच कंपनियों को तैनात कर दिया है. केंद्र ने ये फैसला हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया है. बता दें कि देशभर में नए वक्फ कानून के लागू होने के बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था और जमकर आगजनी की थी.
कलकत्ता हाईकोर्ट ने दिया आदेश
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा हिंसा प्रभावित इलाकों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया था. इसके बाद केंद्र ने जिले में बीएसएफ की पांच कंपनियों को तैनात कर दिया. इस बारे में आईजी साउथ बंगाल फ्रंटियर करणी सिंह शेखावत ने शनिवार को जानकारी दी.
मुर्शिदाबाद हिंसा के चलते लिया गया फैसला
देशभर में नया वक्फ कानून 8 अप्रैल को लागू हुआ. उसके बाद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इस नए कानून का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया. देखते ही देखते विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया. उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव कर दिया और दर्जनों वाहनों में आग लगा दी. इन सभी कारणों के चलते केंद्र ने जिले में बीएसएफ की पांच कंपनियों को तैनात करने का फैसला लिया है. आईजी साउथ बंगाल फ्रंटियर करणी सिंह शेखावत ने बताया कि बीएसएफ पुलिस के साथ मिलकर काम करेगी. उन्होंने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने में मदद के लिए जरूरत पड़ने पर और बल भेजा जाएगा.
'बीएसएफ हर स्थिति के लिए तैयार'
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, हमें इस स्थिति में उनके साथ मिलकर काम करना होगा. जिसे लेकर चर्चा हुई है. शेखावत ने कहा कि हमने पुलिस की मदद के लिए अपनी पांच कंपनियां भेजी हैं. हम यहां पुलिस की मदद करने के लिए हैं, स्वतंत्र कार्रवाई के लिए नहीं. उन्होंने कहा कि, हम राज्य पुलिस की मांग के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इलाके में शांति बहाली होगी. इसके साथ ही आईजी साउथ बंगाल फ्रंटियर ने कहा कि अगर पुलिस को और कंपनियों की जरूरत होगी, तो हम उन्हें मुहैया कराएंगे. सीमा सुरक्षा बल हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत
बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट की एक विशेष पीठ ने शनिवार को नए वक्फ कानून के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन और हिंसा को लेकर सुनवाई की. इस दौरान हाईकोर्ट ने सरकार को तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती करने का आदेश दिया. बता दें कि मुर्शिदाबाद हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.