TMC Protest: बांकुड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को रोककर कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ बोला हल्ला

टीएमसी के कार्यकर्ता बंगाल के कई हिस्सों में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

टीएमसी के कार्यकर्ता बंगाल के कई हिस्सों में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
TMC Protest: बांकुड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को रोककर कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ बोला हल्ला

टीएमसी के कार्यकर्ता बंगाल के कई हिस्सों में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.(ANI)

सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से रविवार को पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की टीम से टकराव के बाद राजनीतिक पारा अचानक चढ़ गया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर उनका तख्ता पलट करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और विरोध में कोलकाता के मेट्रो चैनल के नजदीक पर धरने पर बैठ गईं।
ममता बनर्जी का ये धरना आज विपक्षी ताकत की एकता दिखाने का मंच भी बनेगा. इसके अलावा टीएमसी के कार्यकर्ता बंगाल के कई हिस्सों में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता में सीबीआई के दफ्तर के अंदर सेंट्रल फोर्स तैनात की गई है, जबकि ऑफिस के बाहर कोलकाता की पुलिस मुस्तैद है. हुगली में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है.

Source : News Nation Bureau

Modi Government Supreme Court West Bengal Mamata Banerjee cbi Kolkata Police CBI Vs Mamata Chit Fund Case
Advertisment