बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने भारत यात्रा के क्रम में पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में कोलकाता के हेस्टिंग्स में पार्टी के राज्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल की संस्कृति को जीवित रखेंगे. भाजपा राज्य के साथ एक विशेष संबंध साझा करती है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में महिला घरेलू अपराध, मानव तस्करी और बलात्कार की संख्या सबसे अधिक है.
ममता दी ने क्राइम ब्यूरो को रिपोर्टिंग नंबर देना बंद कर दिया. यहां तक कि कोविड की संख्या देने से इंकार कर दिया. राजनीतिक लाभ के लिए उनकी सरकार ने लोगों को मुख्यधारा के मामलों में शामिल होने से रोक रखा है.
Source : News Nation Bureau