/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/09/jp-nadda-39.jpg)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा( Photo Credit : ट्विटर ANI)
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने भारत यात्रा के क्रम में पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में कोलकाता के हेस्टिंग्स में पार्टी के राज्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल की संस्कृति को जीवित रखेंगे. भाजपा राज्य के साथ एक विशेष संबंध साझा करती है. लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बंगाल में महिला घरेलू अपराध, मानव तस्करी और बलात्कार की संख्या सबसे अधिक है.
West Bengal: BJP National President JP Nadda inaugurates party's West Bengal State Election Office at Hastings in Kolkata in presence of BJP's West Bengal In-charge Kailash Vijayvargiya
"We will keep West Bengal's culture alive. BJP shares a special relation with state," he said pic.twitter.com/BwxkYJfXBP
— ANI (@ANI) December 9, 2020
ममता दी ने क्राइम ब्यूरो को रिपोर्टिंग नंबर देना बंद कर दिया. यहां तक कि कोविड की संख्या देने से इंकार कर दिया. राजनीतिक लाभ के लिए उनकी सरकार ने लोगों को मुख्यधारा के मामलों में शामिल होने से रोक रखा है.
Bengal has highest numbers for female domestic crime, human trafficking, & rape. Mamata di stopped reporting numbers to Crime Bureau; even refusing to give Covid numbers. Her govt for political gains, has kept people from joining mainstream affairs: JP Nadda, BJP Pres, in Kolkata pic.twitter.com/rmzR55yixC
— ANI (@ANI) December 9, 2020
Source : News Nation Bureau