logo-image

BJP में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री के भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करेगी बंगाल सरकार

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पूर्व मंत्री एवं पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता राजीव बनर्जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. बता दें कि राजीव बनर्जी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे.

Updated on: 03 Feb 2021, 06:09 PM

कोलकाता :

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार पूर्व मंत्री एवं पूर्व तृणमूल कांग्रेस नेता राजीव बनर्जी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रही है. बता दें कि राजीव बनर्जी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अलीपुर के एक रैली में बिना किसी के नाम लिए कहा 'वह आदमी, जो हमारे साथ था, लेकिन अब चला गया है, ने बोन सहायकों की भर्ती प्रक्रिया में कुछ हेड़ फ़ेड की है. उसने पहले चोरी की और फिर भाजपा में शामिल हो गया'.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा 'मुझे कई लोगों से उसकी शिकायतें मिली हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं. अगले तीन-चार दिनों में चुनावों की घोषणा होने की संभावना है, फिर भी जांच जारी रहेगी. बता दें कि पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी ने टीएमसी छोड़ने और सत्ताधारी दल के विधायक के रूप में इस्तीफा देने के एक दिन बाद  30 जनवरी को भाजपा में शामिल हो गए थे. 

भाजपा ने यह कहते हुए पलटवार किया है कि अगर मुख्यमंत्री जानते थे कि वन मंत्री भ्रष्ट हैं तो उन्होंने उन्हें भाजपा में शामिल होने से रोकने के लिए अपने दूत क्यों भेजे?