/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/05/pc-34-2024-01-05t193611379-12.jpg)
ED_attacked_in_Bengal( Photo Credit : social media)
पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कार्यवाही के दौरान घायल हुए ED अफसरों से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मिलने पहुंचे. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने ED के तीनों घायल अफसर से हालचाल जाना, साथ ही घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त की. उन्होंने मुलाकात के वक्त इस हमले की काफी नींदा भी की है. बता दें कि इससे पहले, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को इस घटना पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी. उन्होंने इस हमले को “खतरनाक, निंदनीय और एक भयानक घटना” करार दिया था...
गौरतलब है कि, प्रवर्तन निदेशालय यानी ED पर ये हमला तब हुआ, जब टीम पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में टीएमसी नेता शेख साजहान पर कार्यवाही करने पहुंची थी, जहां साजहान के समर्थकों ने जांच एजेंसी की टीम पर हमला कर दिया. भीड़ ने उनके वाहनों में भी तोड़फोड़ की ये हमला इस कदर जानलेवा था कि, इसमें कई अधिकारियों को चोटें आई. खासतौर पर तीन बड़े अधिकारी बुरी तरह जख्मी हो गए.
मालूम हो कि, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जख्मी ED अफसरों से मुलाकात से पहले, इस हमले पर बयान दिया था. इसमें उन्होंने कहा था कि, बंगाल “बनाना रिपब्लिक” नहीं है, प्रदेश सरकार को राज्य में बर्बरता रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.
राज्यपाल ने सरकार को दी स्पष्ट चेतावनी...
इसके साथ ही राज्यपाल बोस ने, ममता बनर्जी सरकार को चेतावनी दी है कि, अगर सरकार अपने मूल कर्तव्यों को निभाने में विफल रहती है, तो भारत का संविधान अपना काम करेगा. उन्होंने बताया कि, उनके पास उचित कार्रवाई के लिए संविधान में सभी विकल्प आरक्षित हैं. उन्होंने सरकार को स्पष्ट हिदायत दी कि, इस चुनाव पूर्व हिंसा का शीघ्र अंत होना चाहिए.
Source : News Nation Bureau