Advertisment

बटुकेश्वर दत्त के नाम पर रखा जाएगा बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का नाम : राय

आजादी के बाद दत्त अपनी पत्नी अंजलि के साथ पटना में बस गए. उनकी पत्नी शहर के एक अग्रणी स्कूल में पढ़ाती थीं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
बटुकेश्वर दत्त के नाम पर रखा जाएगा बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का नाम : राय

बर्द्धमान रेलवे स्‍टेशन (फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने यहां कहा कि पश्चिम बंगाल में बर्द्धमान रेलवे स्टेशन का नाम क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त के नाम पर रखा जाएगा. उनका जन्म उसी जिले में हुआ लेकिन बाद में उन्होंने बिहार की राजधानी को अपना घर बना लिया था. गृह राज्यमंत्री और बिहार भाजपा के प्रमुख राय ने शनिवार को इस संबंध में यह बात कही. उन्होंने यहां दत्त के घर का दौरा किया जहां वह आजादी के बाद रहे.

यह भी पढ़ें : 1,28,45,95,444 रुपये का बिजली बिल देख बुजुर्ग के पैरों तले खिसकी जमीन, दफ्तरों के चक्कर लगाने को हुआ मजबूर

केंद्रीय मंत्री दत्त की पुण्यतिथि पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान के साथ जक्कनपुर इलाके में स्थित दत्त के आवास पर गए. वहां उन्होंने उनकी बेटी भारती बागची से मुलाकात की. वह उनके परिवार में जीवित एकमात्र सदस्य हैं. नयी दिल्ली के एम्स के समीप स्थित एक पॉश कॉलोनी का नाम भी क्रांतिकारी के नाम पर है जहां उन्होंने 1965 में अंतिम सांस ली थी.

साल 1910 में बर्द्धमान जिले के एक गांव में जन्मे दत्त हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन से जुड़ गए जिसका नेतृत्व चंद्रशेखर आजाद ने किया था. वह दिल्ली में नेशनल असेंबली में भगत सिंह के साथ गए जहां ‘‘इन्क्लाब जिंदाबाद’’ के नारे लगाते हुए बम फेंकने के बाद वह पेश हुए. एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी की हत्या के आरोपी भगत सिंह को फांसी की सजा सुनाई गई जबकि दत्त को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और उन्हें अंडमान-निकोबार द्वीप की जेल में भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : राजधानी भोपाल में मॉब लिंचिंग, बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने युवक को बेरहमी से पीटा

आजादी के बाद दत्त अपनी पत्नी अंजलि के साथ पटना में बस गए. उनकी पत्नी शहर के एक अग्रणी स्कूल में पढ़ाती थीं.

HIGHLIGHTS

  • बर्द्धमान जिले में ही हुआ था बटुकेश्‍वर दत्‍त का जन्‍म
  • बिहार की राजधानी पटना में बस गए थे बटुकेश्‍वर 

Source : Bhasha

West Bengal Batukeshwar dutt anjali Bardhman Bardhman railway station Bihar Jakkanpur Bharti Bagchi Nitynand rai
Advertisment
Advertisment
Advertisment