ममता दीदी को अपने पद का सम्मान करना चाहिए और काम से छुट्टी ले लेनी चाहिए : बाबुल सुप्रियो

जय श्रीराम के नारे लगाने पर ममता बनर्जी के भड़कने को लेकर बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'ममता दीदी अनुभवी राजनेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार असामान्य और विचित्र है.

जय श्रीराम के नारे लगाने पर ममता बनर्जी के भड़कने को लेकर बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'ममता दीदी अनुभवी राजनेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार असामान्य और विचित्र है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
ममता दीदी को अपने पद का सम्मान करना चाहिए और काम से छुट्टी ले लेनी चाहिए : बाबुल सुप्रियो

पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियों

पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियों (Babul Supriyo) ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. जय श्रीराम के नारे लगाने पर ममता बनर्जी के भड़कने को लेकर बाबुल सुप्रियो ने कहा, 'ममता दीदी अनुभवी राजनेता हैं, लेकिन उनका व्यवहार असामान्य और विचित्र है. कम से कम उन्हें उस पद का तो ख्याल रखना चाहिए जिसे वह ग्रहण किए हुए. उन्हें थोड़े दिन के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए. बंगाल में बीजेपी की उपस्थिति देखकर वह तिलमिला गईं है.' बाबुल सुप्रियो ने कहा कि ममता बनर्जी पर सबसे ज्यादा मीम्स बनते है, जो कि किसी के लिए भी ठीक नहीं है.

Advertisment

क्या था मामला

ममता बनर्जी ने रविवार को आरोप लगाया कि बीजेपी बार-बार ‘जय श्री राम’ का इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति में मिला रही है. तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि नफरत की विचारधारा के प्रचार-प्रसार का प्रयास किया जा रहा है, जिसका विरोध किया जाना चाहिए. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, “जय सिया राम, जय रामजी की, राम नाम सत्य है आदि के धार्मिक और सामाजिक निहितार्थ हैं. लेकिन बीजेपी धार्मिक नारे जय श्री राम को अपनी पार्टी के नारे के तौर पर गलत तरीके से इस्तेमाल कर धर्म को राजनीति से मिला रही है.”

उन्होंने कहा कि उन्हें किसी खास नारे के किसी रैली या पार्टी के कार्यक्रम में इस्तेमाल किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे किसी राजनीतिक दलों की रैलियों और उनके पार्टी के उद्देश्य में कोई खास नारे से कोई दिक्कत नहीं है. हर राजनीतिक दल का अपना नारा है. मेरी पार्टी का ‘जय हिंद, वंदे मातरम’ नारा है. वाम का ‘इंकलाब जिंदाबाद’ नारा है. अन्यों के भी अलग-अलग नारे हैं. हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं’’ बनर्जी ने कहा, “हम दूसरों पर इस धार्मिक नारे के जबरन प्रवर्तन का सम्मान नहीं करते.”

पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बृहस्पतिवार को ममता बनर्जी ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे कुछ लोगों से नाराजगी जताई थी. ऐसी एक घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है.बनर्जी ने पोस्ट में लिखा, “हिंसा और तोड़फोड़ के जरिये नफरत की विचारधारा को जानबूझ कर बेचने का प्रयास किया जा रहा है जिसका निश्चित रूप से विरोध किया जाना चाहिए.”

Source : News Nation Bureau

jai-shri-ram West Bengal babul supriyo Lok Sabha Elections 2019 BJP vande mataram Mamta Banerjee
Advertisment