पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी के मंत्री के भाई के घर से सड़ी-गली हालत में मिले दो शव

दोनों लोशों की शिनाख्त मंत्री मलय घटक के बड़े भाई असीम घटक की पत्नी जयश्री घटक और उनकी पुत्री नीलम घटक के रुप में हुई है.

दोनों लोशों की शिनाख्त मंत्री मलय घटक के बड़े भाई असीम घटक की पत्नी जयश्री घटक और उनकी पुत्री नीलम घटक के रुप में हुई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी के मंत्री के भाई के घर से सड़ी-गली हालत में मिले दो शव

पश्चिम बंगाल के आसनसोल की घटना

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में सरकार के श्रम तथा कानून मंत्री मलय घटक के बड़े भाई असीम घटक के पुश्तैनी मकान से सोमवार को पुलिस ने दो सड़ी गली लाश बरामद की है. दोनों लोशों की शिनाख्त मंत्री मलय घटक के बड़े भाई असीम घटक की पत्नी जयश्री घटक और उनकी पुत्री नीलम घटक के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि सोमवार को उनके घर पर सब्जी पहुंचाने वाले एजाज नामक एक व्यक्ति ने घर में दुर्गंध पाई. जिसके बाद उसने घर का दरवाजा भी खटखटाया लेकिन अंदर से किसी तरह की कोई आवाज नहीं आई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, ये तीन मंत्री दे सकते हैं इस्तीफा, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर

बाद में इस घटना की सूचना आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस अधिकारियों को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस अधिकारियों ने घर के दरवाजा में लगे ताले को काटकर अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर दोनों लोगों का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस अधिकारियों ने दोनों के शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया.

ज्ञात हो कि करीब 2 साल पहले भी मंत्री मलय घटक के बड़े भाई असीम घटक की नदी में स्नान करने के दौरान डूब कर मौत हो गई थी रहस्यमय परिस्थितियों में इन दोनों की हुई मौत को लेकर अब भी रहस्य बरकरार है.

Source : News Nation Bureau

Asansol West Bengal Mamta Banerjee Asim Ghatak Malay ghatak
Advertisment