/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/28/36-fsdafsafdf.jpg)
पुरुलिया में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ममता को दी चुनौती (फोटो - ANI)
दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर गए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पुरुलिया जिले में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और सीएम ममता बनर्जी पर चुन-चुन कर हमला बोला।
पुरुलिया में एक जनसभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए अमित शाह ने कहा, 'अगर तृणमूल कांग्रेस को लगता है कि वो हिंसा के जरिए बंगाल की सत्ता में बनी रह सकती है तो मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। अब बहुत दिनों तक उनकी सत्ता यहां नहीं बचेगी।'
अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए और निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार की कई विकास योजना यहां सिर्फ इसलिए नहीं पहुंच पा रही है क्योंकि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है।
If Trinamool Congress thinks that through violence they can continue to remain in power in Bengal, then I would like to challenge them that the sacrifice of our workers will not go in vain and their govt will not last long: BJP President Amit Shah in Purulia #WestBengalpic.twitter.com/qFyUOhemWZ
— ANI (@ANI) June 28, 2018
बीजेपी अध्यक्ष शाह ने बंगाल पर केंद्र सरकार के विशेष ध्यान दिए जाने की तारीफ करते हुए कहा, 'यूपीए सरकार में 13 वें वित्त आयोग ने बंगाल को एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये दिए थे जबकि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में 14 वें वित्त आयोग ने बंगाल को 3 लाख 60 हजार करोड़ रुपये विकास के कार्यों के लिए दिया।
शाह ने ममता बनर्जी के लोकसभा 2019 में विपक्षी पार्टियों के गठबंधन बनाने की कोशिशों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'अब ममता बनर्जी महागठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी हुई हैं। वह देशभर के लोगों को एकसाथ लाने की कोशिश कर रही हैं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि ममता दी बेशक आप महागठबंधन की कोशिश कीजिए, हम एक अच्छा और खुला चुनाव भी चाहते हैं। हमें महागठबंधन से कोई समस्या नहीं है।'
उन्होंने कहा, 'लेकिन पहले आप बंगाल में अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कीजिए। आपके नीचे से जमीन खिसक रही है।'
पुरुलिया में पंचायत चुनाव में बीजेपी को जीत मिलने के बाद वहां बीजेपी के एक के बाद एक तीन कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई थी जिसको लेकर अमित शाह ने ममता सरकार पर सवाल उठाए थे और तृणमूल कांग्रेस पर हन हत्याओं को अंजाम देने का आरोप लगाया था।
बीजेपी बीते समय में बंगाल में तेजी से उभर रही है और लेफ्ट- कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है। शाह बंगाल में बीजेपी की जड़ों को मजबूत करने में लगे हुए हैं ताकि ममता बनर्जी को टक्कर दी जा सके।
और पढ़ें: कांग्रेस नेता संजय निरुपम में ने दिया विवादित बयान, कहा- सर्जिकल स्ट्राइक और मोदी सरकार दोनों फर्जी
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us