पश्चिम बगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले पर देशभर में प्रदर्शन जारी है. इस मामले की आग अभी तक ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब मुर्शिदाबाद के हॉस्टल रूम में एक फॉर्मेसी छात्र का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की शिनाख्त तौहीद करीम के रूप में हुई है. छात्र रघुनाथपुर में निजी फार्मेसी कॉलेज में पढ़ता था. मृतक मालदा में इंग्शिल बाजार का रहने वाला था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने कहा कि छात्र की पहले हत्या की गई और फिर शव को हॉस्टल रूम में सीलिंग फैन से लटकाया गया. घटना की सूचना पीड़ित के परिवार को मिली तो मृतक तौहीद करीम के पिता कॉलेज पहुंचे. जहां उसकी लाश हॉस्टल में फर्श पर पड़ी थी. पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके साथी ने फोन कर जानकारी दी थी कि तौहीद ने खुदकुशी कर ली है.