कोलकाता के बाद अब मुर्शिदाबाद में फॉर्मेसी छात्र का मिला शव, मचा हड़कंप

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद मुर्शिदाबाद में एक फॉर्मेसी छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. छात्र का शव सीलिंग फैन से लटका मिला है. घटना के बाद पीड़ित के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद मुर्शिदाबाद में एक फॉर्मेसी छात्र का शव मिलने से हड़कंप मच गया. छात्र का शव सीलिंग फैन से लटका मिला है. घटना के बाद पीड़ित के पिता ने हत्या की आशंका जताई है.

author-image
Prashant Jha
New Update
doctor

प्रदर्शन करते डॉक्टर

पश्चिम बगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले पर देशभर में प्रदर्शन जारी है. इस मामले की आग अभी तक ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब मुर्शिदाबाद के हॉस्टल रूम में एक फॉर्मेसी छात्र का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. शव की शिनाख्त तौहीद करीम के रूप में हुई है. छात्र रघुनाथपुर में निजी फार्मेसी कॉलेज में पढ़ता था. मृतक मालदा में इंग्शिल बाजार का रहने वाला था. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने कहा कि छात्र की पहले हत्या की गई और फिर शव को हॉस्टल रूम में सीलिंग फैन से लटकाया गया. घटना की सूचना पीड़ित के परिवार को मिली तो मृतक तौहीद करीम के पिता कॉलेज पहुंचे. जहां उसकी लाश हॉस्टल में फर्श पर पड़ी थी. पीड़ित के पिता ने बताया कि उसके साथी ने फोन कर जानकारी दी थी कि तौहीद ने खुदकुशी कर ली है.

Kolkata Rape Kolkata Rape Case Kolkata Rape Murder Case Kolkata Rape Case Update cbi investigation in kolkata rape case
Advertisment