बिहार : विश्वामित्र सेना ने सनातन जागरण रथ को किया रवाना, धर्म स्वाभिमान की पुनर्स्थापना का संकल्प बताया
Viral News: नाले के गंदे पानी से धोया मेथी का साग, सामने आया ये वीडियो
'आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी', इस पाकिस्तानी क्रिकेटर की वजह से खराब हुई थी आमिर खान और रीना दत्ता की शादी, एक्टर ने किया रिवील
शुभमन गिल उज्ज्वल भविष्य वाले विश्व स्तरीय खिलाड़ी : जोनाथन ट्रॉट
वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 : गुरुप्रसाद ने मनवाया भारतीय पुलिस का लोहा, गोल्ड के साथ जीता ब्रॉन्ज
भारत के ऑफिस लीजिंग में 2025 की पहली छमाही में 40 प्रतिशत की तेजी : रिपोर्ट
एक कॉन्ट्रैक्ट और मिली बड़ी पहचान, फिर भी सुशील कुमार को हमेशा 'सुख लगा इक ढलती छांव'
Sawan 2025 Upay: सावन से पहले घर से बाहर निकाल दें ये चीजें, वरना घर की सुख-समृद्धि में आ सकती है बाधा
जन्म लेते ही बच्चे ने ये क्या कर दिया, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

CBI VS Mamata : सीबीआई से पंगा लेने वाले कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार की प्रोन्‍नति, एडीजी बनाए गए

सारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर का तबादला हो गया है. उन्‍हें CID का एडीजी बनाया गया है. एक दिन पहले उन्‍हें पुलिस लाइन से विदाई दी गई.

सारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर का तबादला हो गया है. उन्‍हें CID का एडीजी बनाया गया है. एक दिन पहले उन्‍हें पुलिस लाइन से विदाई दी गई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
CBI VS Mamata : सीबीआई से पंगा लेने वाले कोलकाता के पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार की प्रोन्‍नति, एडीजी बनाए गए

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार (फाइल फोटो)

सारदा चिट फंड घोटाले में कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर का तबादला हो गया है. उन्‍हें CID का एडीजी बनाया गया है. एक दिन पहले उन्‍हें पुलिस लाइन से विदाई दी गई. राजीव कुमार से सीबीआई ने सारधा चिट फंड घोटाले में पिछले दिनों शिलांग में पूछताछ की थी. सुप्रीम कोर्ट ने राजीव कुमार को आदेश दिया था कि वो घोटाले की जांच में सीबीआई को सहयोग करें और न्‍यूट्रल जगह शिलांग में पूछताछ में शामिल होने काे कहा था. 

Advertisment

दूसरी ओर, मंगलवार को पश्चिमी बंगाल के चीफ सेक्रेटरी मलय डे, डीजीपी वीरेन्द्र कुमार, कोलकाता के कमिश्नर राजीव कुमार ने अवमानना नोटिस के जवाब में सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया. तीनों ने कोर्ट से बिना शर्त माफी की मांग की. सुप्रीम कोर्ट कल ही तय करेगा कि इन तीनों अधिकारियों को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने की ज़रूरत है या नहीं. सीबीआई ने तीनों की सीबीआई जांच में अड़ंगा डालने के आरोप में अवमानना का मुकदमा चलाए जाने की मांग की थी. 

गौरतलब है कि राजीव कुमार पर ममता बनर्जी के धरने में शामिल होने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में जारी सीबीआई बनाम ममता सरकार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के समक्ष पेश होने को कहा. हालांकि, कोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी से साफ इनकार कर दिया है. आज कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार का तबादला कर दिया. उन्हें CID का एडीजी बनाया गया है.  

Source : News Nation Bureau

cbi rajeev kumar Saradha Chit Fund Scam Kolkata Police Commissioner CBI Vs Mamata
      
Advertisment