/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/03/46-GettyImages-146296798.jpg)
ममता बनर्जी
सेना पर तख्तापलट के आरोप की पोल खुलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 36 घंटे तक सचिवालय में गुजारने के बाद अपने घर लौट गईं। ममता ने कहा था कि जब तक बंगाल से सेना को वापस नहीं लिया जाता तब तक वह अपने सचिवालय में ही बनी रहेंगी।
राज्य में सेना की तैनाती को देखकर ममता बनर्जी ने सैन्य तख्तापलट का आरोप लगाया था। ममता ने ट्वीट करके कहा,' जब तक सेना को यहां से हटाया नहीं जाता है वह सचिवालय से नहीं हटेंगी।'
... I will be staying at my Secretariat to guard our democracy 2/2
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 1, 2016
हालांकि सेना ने इस बात से इंकार करते हुए इसे नियमित ड्रिल अभ्यास बताया था। सेना ने ये भी खुलासा कि इस अभ्याल की जानकारी पहले से ही राज्य सरकार की पुलिस को दे दी गई थी।
Modi govt has become 'Daku govt', just want to say that Modi ji is looting peoples money: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/URJ8ZHUiT3
— ANI (@ANI_news) December 2, 2016
इस बात के खुलासे बाद ममता बनर्जी और भी बौखला उठी और केंद्र को 'डाकू सरकार' बोल बैठी।