logo-image

मुख्यमंत्री कार्यालय में 36 घंटे रहने के बाद घर लौटी ममता बनर्जी

केंद्र सरकार पर अपनी जान का खतरे का आरोप लगाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ड्रामा आज खत्म हो गया।

Updated on: 03 Dec 2016, 10:04 AM

कोलकाता:

सेना पर तख्तापलट के आरोप की पोल खुलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 36 घंटे तक सचिवालय में गुजारने के बाद अपने घर लौट गईं। ममता ने कहा था कि जब तक बंगाल से सेना को वापस नहीं लिया जाता तब तक वह अपने सचिवालय में ही बनी रहेंगी।

राज्य में सेना की तैनाती को देखकर ममता बनर्जी ने सैन्य तख्तापलट का आरोप लगाया था। ममता ने ट्वीट करके कहा,' जब तक सेना को यहां से हटाया नहीं जाता है वह सचिवालय से नहीं हटेंगी।'

हालांकि सेना ने इस बात से इंकार करते हुए इसे नियमित ड्रिल अभ्यास बताया था। सेना ने ये भी खुलासा कि इस अभ्याल की जानकारी पहले से ही राज्य सरकार की पुलिस को दे दी गई थी।

इस बात के खुलासे बाद ममता बनर्जी और भी बौखला उठी और केंद्र को 'डाकू सरकार' बोल बैठी।