सेना पर तख्तापलट के आरोप की पोल खुलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 36 घंटे तक सचिवालय में गुजारने के बाद अपने घर लौट गईं। ममता ने कहा था कि जब तक बंगाल से सेना को वापस नहीं लिया जाता तब तक वह अपने सचिवालय में ही बनी रहेंगी।
राज्य में सेना की तैनाती को देखकर ममता बनर्जी ने सैन्य तख्तापलट का आरोप लगाया था। ममता ने ट्वीट करके कहा,' जब तक सेना को यहां से हटाया नहीं जाता है वह सचिवालय से नहीं हटेंगी।'
हालांकि सेना ने इस बात से इंकार करते हुए इसे नियमित ड्रिल अभ्यास बताया था। सेना ने ये भी खुलासा कि इस अभ्याल की जानकारी पहले से ही राज्य सरकार की पुलिस को दे दी गई थी।
इस बात के खुलासे बाद ममता बनर्जी और भी बौखला उठी और केंद्र को 'डाकू सरकार' बोल बैठी।