/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/08/MOdi-Mask-62.jpg)
संसद भवन में तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने इस तरह अनूठा विरोध प्रदर्शन किया. (ANI)
असम में नागरिकता संशोधन बिल 2016 के विरोध में असम गण परिषद एनडीए (NDA) से अलग हो गई है. सरकार की एक अन्य सहयोगी शिवसेना भी लगातार इसके खिलाफ में बोलती आ रही है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में इस बिल के विरोध का अनूठा तरीका अख्तियार किया. असम में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी भी इस बिल का विरोध कर रही है
All India Trinamool Congress (TMC) MPs protest against the Citizenship Amendment Bill, 2016 in the Parliament premises. pic.twitter.com/jlww8BjFfO
— ANI (@ANI) January 8, 2019
तृणमूल कांग्रेस के सभी सांसदों में से एक ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे वाला मुखौटा लगा लिया और और एक छड़ी लेकर बाकी सांसदों की 'छड़ी से पिटाई' कर डाली! एएनआई (ANI) द्वारा जारी वीडियो में वह सांसद सभी सांसदों को छड़ी के माध्यम से हड़काता दिख रहा है, जैसा स्कूल में मास्टरजी बच्चों को छड़ी के माध्यम से हड़काते हैं या डराते हैं.
All India Trinamool Congress (TMC) MPs protest against the Citizenship Amendment Bill, 2016 in the Parliament premises. pic.twitter.com/SHzSRIj6SE
— ANI (@ANI) January 8, 2019
बता दें कि सरकार द्वारा पेश इस बिल के मुताबिक नागरिकता के लिए रहने की अवधि को 11 साल से कम कर 6 साल करने का प्रस्ताव रखा गया है. इसके साथ ही अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैन, पारसियों और ईसाइयों को बिना वैध दस्तावेज के भारतीय नागरिकता देने का प्रस्ताव भी है. टीएमसी सांसदों का कहना है कि इससे असम में इसे स्थानीय और मूल नागरिकों अधिकार और पहचान का संकट खड़ा हो जाएगा.
Delhi: All India United Democratic Front (AIUDF) chief Badruddin Ajmal and All India Trinamool Congress (TMC) MPs protest against the Citizenship Amendment Bill, 2016 in the Parliament premises. pic.twitter.com/EGXVq78lxJ
— ANI (@ANI) January 8, 2019
विरोध करने वाली पार्टियों में कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई (एम), एसपी के साथ बीजेपी की दो सहयोगी पार्टियां असम गण परिषद और और शिवसेना भी शामिल हैं.