कोलकाता की पांच मंजिला इमारत में लगी आग, 12 वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत

कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में शुक्रवार रात पांच मंजिला एक आवासीय इमारत में लगी आग की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
fire

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोलकाता के गणेश चंद्र एवेन्यू में शुक्रवार रात पांच मंजिला एक आवासीय इमारत में लगी आग की चपेट में आने से 12 वर्षीय एक लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया कि इमारत से सभी लोगों को निकाल लिया गया है और अब स्थिति नियंत्रण में है. अधिकारियों के मुताबिक इस घटना में 12 वर्षीय एक बच्चे और एक बुजुर्ग महिला की मौत हुई है. इस संबंध में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘लड़के ने डर की वजह से इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने कुछ मिनटों के बाद दम तोड़ दिया. एक महिला का शव इमारत के बाथरूम से मिला है. इमारत में रहने वाले दो लोग भी घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित इमारत की पहली मंजिल पर आग लग गई जो ऊपरी मंजिल की ओर भी फैल गयी. बोस ने संवाददाताओं से कहा, "सभी लोगों को बचा लिया गया है. आग नियंत्रण में है. अब उसे ठंडा करने काम किया जा रहा है.’’ अधिकारियों ने कहा कि इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचाने और आग बुझाने के लिए कम से कम 25 दमकल गाड़ियां और एक हाइड्रोलिक सीढ़ी लगाई गई. 

Advertisment

Source : Bhasha

death kolkata Fire
      
Advertisment