New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/22/fire-in-himachal-82-5-25.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. बीती रात पुरुलिया के महादेवपुर में एक घर में आग लग गई जिसमें घर में सोए सभी सात सदस्य जिंदा जल गए. इतनी ही नहीं घर के आपसपास जो सभी सामान था आग ने उसे अपनी जद में ले लिया. लोगों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया और जले हुए लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
Advertisment
Purulia: 7 people died in Mahadebpur village of Para police station area after the hut they were sleeping in burnt down last night. #WestBengalpic.twitter.com/knb6Uy4sZQ
— ANI (@ANI) February 22, 2019
बिहार में भी ऐसी ही घटना में जिंदा जल गए थे 6 लोग
बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर में आग लग जाने से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं. कुचायकोट के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बखरी गांव में एक ही परिवार के लोग खाना खाकर सो रहे थे कि तभी उनके झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई. आग लगने से घटनास्थल पर ही सो रहे चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड दिया.
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हसमुद्दीन, समसाउद्दीन आलम, हुस्न तारा खातून, खबसूरती खातून, बकरीदन साह और शमीमा खातून के रूप में की गई है. उन्होंने का बताया कि इस घटना में अन्य दो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.