कोलकाता एयरपोर्ट पर 7 लाख डॉलर की अवैध नकदी के साथ 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

उनके पास कथित तौर पर नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज या वाउचर नहीं पाए गए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
कोलकाता एयरपोर्ट पर 7 लाख डॉलर की अवैध नकदी के साथ 7 बांग्लादेशी गिरफ्तार

फाइल फोटो

कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को बांग्लादेश के 7 नागरिकों को 7 लाख डॉलर की अवैध नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया. उनके पास कथित तौर पर नकदी से संबंधित कोई दस्तावेज या वाउचर नहीं पाए गए.

Advertisment

यह भी पढ़ें- एमजे अकबर मानहानि केस में पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ आरोप तय

यह आरोपी बांग्लादेशी हवाईअड्डे से अगली उड़ान से ही ढाका के लिए उड़ान भरने वाले थे. अधिकारियों ने उनके कब्जे से 7,43,300 डॉलर (5.14 करोड़ रुपये) की विदेशी मुद्रा जब्त की. यह राशि उनके बैगों में छिपाकर रखी गई थी. सभी सातों लोगों को बाद में कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया.

Source : IANS

West Bengal Kolkata Airport Bangladeshi people 7 Bangladeshi arrested kolkata
      
Advertisment