TMC नेता निर्मल कुंडू हत्या मामले में BJP के 2 समर्थक गिरफ्तार, सुपारी देकर कराई थी हत्या

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को मृतक निर्मल कुंडू के परिजनों से मिलने जाएंगी

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
TMC नेता निर्मल कुंडू हत्या मामले में BJP के 2 समर्थक गिरफ्तार, सुपारी देकर कराई थी हत्या

टीएमसी नेता निर्मल कुंडू (फाइल फोटो)

टीएमसी नेता निर्मल कुंडू हत्या मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी के 2 समर्थक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बीजेपी समर्थक ने सुपारी किलर को हत्या करने की सुपारी दी थी. पुलिस को अभी उसके लक्ष्य का पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. इस बात की अभी पुष्टी नहीं हो पाई है कि जो गिरफ्तारी हुई है, उसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता सुमन कुंडू भी है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को मृतक निर्मल कुंडू के परिजनों से मिलने जाएंगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें - रेप पीड़िता ने सरकार की अनुमति से की आत्महत्या, जिंदगी से बेहतर लगी मौत

Source : News Nation Bureau

contract killer West Bengal Murder BJP Nirmal Kundu Suman Kundu Chief minister Mamata Banerjee BJP Worker
      
Advertisment