/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/16/bengal-86.jpg)
मुर्शिदाबाद में क्लोरीन रिसाव( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में क्लोरीन गैस लीक होने से 15 लोग बीमार हो गए है. सभी पंद्रह लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. घटना के पीछे विभागीय लापरवाही सामने आई है. सूचना के मुताबिक मुर्शिदाबाद के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में एक पुराने पानी के टैंक को गिराने के दौरान क्लोरीन गैस का एक कंटेनर लीक होने से 15 लोग बीमार हो गए. अधिकारियों का कहना है कि काम पर लगी जेसीबी ने गलती से इसे तोड़ दिया. लोगों ने दम घुटने की शिकायत की, उन्हें लालबाग अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. स्थान पर गैस को बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों के पानी का उपयोग किया जाता है.
West Bengal| JCBs at work broke it by mistake. People complained of suffocation, were rushed to Lalbagh Subdivision Hospital. Water used from fire engines to douse out gas at location. 2 seriously ill shifted to Baharampur Medical College: Jiten Pal, Incharge Lalbagh Fire station pic.twitter.com/POPccKgNJU
— ANI (@ANI) May 16, 2022
लालबाग फायर स्टेशन प्रभारी जितेन पाल ने बताया कि गंभीर रूप से बीमार दो लोगों को बहरामपुर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट कर दिया गया है. जल संस्थान में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से दर्जनों लोग बीमार हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : श्रीलंका की राह पर बांग्लादेश, जल्द हो सकता है दिवालिया; ये है बड़ी वजह
सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सोमवार की है, जहां पर जल स्थान वाटर वर्क्स में रखे सिलेंडर को तोड़ने के बाद गैस का रिसाव होने लगा. रिसाव होते ही आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई.