पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बच्चों की तस्करी के एक ऐसे मामले का भंडाफोड़ किया जिसमें तस्कर बेहद शातिर तरीके से बच्चों की तस्करी कर रहे थे।
प बंगाल पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की तस्करी करने वाले तस्कर राज्य में ऐसी महिलाओं को तैयार कर रहे हैं जो बच्चों को जन्म देकर उन्हें बेच दे। तस्कर इन नवजात बच्चों को बिस्कुट ले जाने वाले कंटेनर में भर कर एक जगह से दूसरे जगह ले जाते हैं।
सोमवार को बंगाल के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में पुलिस ने छापा मारकर 2 ऐसे नवजात बच्चों को बरामद किया था जिसको मेडिकल स्टोर रूम में डिब्बों में बंद करके रखा गया था। इस बात का खुलासा पश्चिम बंगाल CID के एक वरिष्ठ अधिकारी ने किया है।
पुलिस ने इस मामले में राजधानी कोलकाता से सिर्फ 80 किलोमीटर दूर बदूरिया के एक प्राइवेट नर्सिंग होम के मालिक, स्टाफ और बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहण तफ्तीश में जुटी हुई ताकि इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश हो सके।
Source : News Nation Bureau