कोलकाता में 1000 किलो विस्फोटक के साथ पकड़ा गया वाहन, 2 गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को 1,000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से लदे एक माल वाहन को पकड़ा गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को 1,000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से लदे एक माल वाहन को पकड़ा गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
कोलकाता में 1000 किलो विस्फोटक के साथ पकड़ा गया वाहन, 2 गिरफ्तार

पोटेशियम नाइट्रेट (प्रतीकात्मक फोटो)

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को 1,000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से लदे एक माल वाहन को पकड़ा गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व सूचना के आधार पर, कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने सुबह चितपुर के ताला ब्रिज से वाणिज्यिक वाहन को पकड़ा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, '27 बोरियों में रखा लगभग 1,000 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ (पोटेशियम नाइट्रेट) जब्त कर लिया गया'

Advertisment

ओडिशा से आया वाहन उत्तर 24 परगना जिले की ओर जा रहा था. ओडिशा के बालासोर जिले के रहने वाले इंद्रजीत भुई (25) और पद्मोलोचन डे (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जो सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था उसमें भी भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ रहे थे कि आखिर इनती बड़ी मात्रा में विस्फोटक आतंकियों के पास पहुंचा कहां से और एजेंसी की नजर से यह कैसे बच निकला.

Source : IANS

West Bengal explosive caught in bengal
Advertisment