पोटेशियम नाइट्रेट (प्रतीकात्मक फोटो)
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में शनिवार को 1,000 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री से लदे एक माल वाहन को पकड़ा गया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व सूचना के आधार पर, कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने सुबह चितपुर के ताला ब्रिज से वाणिज्यिक वाहन को पकड़ा. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, '27 बोरियों में रखा लगभग 1,000 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ (पोटेशियम नाइट्रेट) जब्त कर लिया गया'
ओडिशा से आया वाहन उत्तर 24 परगना जिले की ओर जा रहा था. ओडिशा के बालासोर जिले के रहने वाले इंद्रजीत भुई (25) और पद्मोलोचन डे (31) को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जो सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था उसमें भी भारी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ रहे थे कि आखिर इनती बड़ी मात्रा में विस्फोटक आतंकियों के पास पहुंचा कहां से और एजेंसी की नजर से यह कैसे बच निकला.
Source : IANS