logo-image

Uttarakhand में केदारनाथ की तर्ज पर अन्य मंदिरों को विकसित करेगी

श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर अब हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर के विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार कर उनका विकास किया जाएगा. प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का कहा है कि श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर अब हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर के विकास हेतु भी मास्टर प्लान तैयार कर उनका विकास किया जाएगा.

Updated on: 05 Dec 2022, 10:33 PM

देहरादून:

श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर अब हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर के विकास हेतु मास्टर प्लान तैयार कर उनका विकास किया जाएगा. प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का कहा है कि श्री बद्रीनाथ, श्री केदारनाथ धाम की तर्ज पर अब हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर के विकास हेतु भी मास्टर प्लान तैयार कर उनका विकास किया जाएगा.

पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि आई. एन.आई.से श्री केदारनाथ धाम में वास्तुविद सेवाएं ली गई हैं. क्योंकि हनोल स्थित महासू देवता और अल्मोड़ा स्थित जागेश्वर मंदिर का विकास केदारनाथ धाम की तर्ज पर किया जाना है. इसलिए उसकी एकरूपता के दृष्टिगत आई.एन. आई. को सिंगल सोर्स के माध्यम से अनुमति प्रदान किया जाना प्रस्तावित है. अनुमति मिलते ही हनोल और जागेश्वर मंदिर का मास्टर प्लान तैयार कर श्री बद्रीनाथ- श्री केदारनाथ की तर्ज पर उनका विकास किया जाएगा.

सीएम धामी ने मुनस्यारी महोत्सव 2022 की उद्घाटन की. इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि यह जगह विश्व में सबसे सुंदर तथा अपने प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस हैं. इस दौरान उन्होंने इनाम की भी घोषणा की तथा लोगों से अपने यात्रा खर्च का 5% लोकल समानों के खरीद पर खर्च करने की अपील की.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.