Advertisment

जानिए, उत्तराखंड का सीएम बनने के बाद क्या बोले पुष्कर सिंह धामी?

सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मैं मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं. कोविड ( COVID ) ने उनकी आजीविका को प्रभावित किया है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Pushkar Singh Dhami

सीएम पुष्कर सिंह धामी( Photo Credit : @ani)

Advertisment

उत्तराखंड (Uttarakhand) की खटीमा विधानसभा सीट से विधायक पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैं युवाओं के बीच काम कर रहा हूं और मैं मुद्दों को अच्छी तरह समझता हूं. कोविड ( COVID ) ने उनकी आजीविका को प्रभावित किया है. हम उनके लिए स्थिति को बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे और राज्य में रिक्त पदों पर युवाओं को नियुक्त करने का प्रयास करेंगे. बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के साथ उनके कैबिनेट के 11 मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई.

इसके पहले उत्तराखंड में मचे सियासी भूचाल के बाद शुक्रवार की रात को सीएम  तीरथ सिंह रावत को इस्तीफा देना पड़ा जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से युवा नेता पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता चुना गया. पुष्कर सिंह धामी को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की जगह लेंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार मुलाकात की. 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस नई कैबिनेट में ज्यादातर पुराने चेहरों को जगह मिली है. उनके नए मंत्रिमंडल में डॉक्टर हरक सिंह रावत, सतपाल जी महाराज, वंशीधर भगत, यशपाल, बिशन सिंह, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, गणेश जोशी, डॉक्टर धनसिंह रावत, रेखा आर्या और यति शान को शामिल किया गया है. हालांकि अभी इस बात का निर्धारण नहीं हुआ है कि किसे कौन सा मंत्रालय दिया गया है. आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी अभी तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों में सबसे युवा सीएम हैं.

पुष्कर सिंह धामी मूल रूप से जनपद पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुण्डी, तहसील डीडीहाट के रहने वाले हैं. वह उनका जन्म एक बेहद साधारण परिवार में हुआ. उनकी शिक्षा सरकारी स्कूल में हुई है. पुष्कर सिंह धामी भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके साथ उनको राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ का भी करीबी माना जाता है.  पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के काफी करीबी माने जाते हैं.

HIGHLIGHTS

  • पुष्कर सिंह धामी मूल रूप से पिथौरागढ़ की ग्राम सभा टुण्डी के रहने वाले हैं
  • धामी की इस नई कैबिनेट में ज्यादातर पुराने चेहरों को जगह मिली है
  • धामी ने सबसे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत से शिष्टाचार मुलाकात की

 

 

pushkar singh dhami सीएम पुष्कर सिंह धामी CM of Uttarakhand Uttarakhand new CM Pushkar Singh Dhami पुष्कर सिंह धामी CM Pushkar Singh Dhami
Advertisment
Advertisment
Advertisment